Table of Contents
वास्तु टिप्स 2022: जानिए घर में खुशहाली लाने के लिए घर में दीपक यानी दिया जलाने का सही तरीका जो वास्तु दोष को दूर करेगा
अक्सर हर घरों में सुबह-शाम दीपक जलाया जाता है |हिंदू मान्यताओं के अनुसार घर के मंदिर में रोजाना दीपक जलाने से देवतागण प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद भी प्रदान करते हैं। पौराणिक जानकारी के अनुसार घर में दीपक जलाने से सकारात्मकता आती है और वातावरण भी शुद्ध हो जाता है। इसके अलावा घर में रोजाना दीपक जलाने से घर का वास्तु दोष भी दूर हो जाता है। परंतु घर में रोजाना दीपक जलाने के कुछ नियम होते हैं जिन्हें जानना अति आवश्यक है। यदि आप इन नियमों को ध्यान में रखकर रोजाना घर में दीपक जलाते हैं तो निश्चित ही आपको उसका फल प्राप्त होगा । तो आइए जानते हैं कि दीपक को जलाने के कौन कौन से महत्वपूर्ण नियम है।
दीपक जलाने के नियम(वास्तु टिप्स 2022)
👉ध्यान रहे यदि आप सरसों के तेल का दीपक जला रहे हैं तो उसे भगवान की प्रतिमा के बाई ओर जलाना चाहिए।
👉यदि आप घी का दीपक जला रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस दीपक को हमेशा भगवान की मूर्ति के दाहिनी ओर होना चाहिए।
👉वास्तु शास्त्र के अनुसार दीपक में हमेशा रुई की बत्ती का ही इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही साथ वह बत्ती सफेद रंग की होनी चाहिए।
👉ध्यान रखें की पूजा करते समय जब तक पूजा समाप्त न हो जाए तब तक दीपक नहीं बुझना चाहिए । इससे पूजा अधूरी मानी जाती है और इसका पूरी तरह से फल भी प्राप्त नहीं होता है।
👉ध्यान रखें कि यदि दीपक में सरसों के तेल का इस्तेमाल हो रहा है तो रुई की बत्ती की जगह लाल धागे यानी कलावे की बत्ती का इस्तेमाल होना चाहिए इसे शुभ माना देता है।
👉दीपक जलाते समय मंत्र का जाप करना चाहिए इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

दीपक जलाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस्तेमाल होने वाला दीपक कभी भी खंडित यानि टूटा हुआ नहीं होना चाहिए।
घर में रोजाना दीपक जलाने के फायदे(वास्तु टिप्स 2022)
👉दीपक जलाने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है।
👉घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है।
👉घर में हर प्रकार की नकारात्मकता खत्म हो जाती है।
👉घर के वातावरण में शुद्धि हो जाती है।
👉सुबह-शाम नियमित रूप से दीपक जलाने से दीपक के दोहे से घर में मौजूद हानिकारक कीटाणु भी नष्ट हो जाते हैं।