Aadhar Card update for children |5 साल होने पर बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट करें |15 साल की उम्र होने पर अपडेट होता है बच्चों के आधार में दर्ज बायोमैट्रिक्स

0
BIOMETRIC UPDATE FOR CHILDREN
BIOMETRIC UPDATE FOR CHILDREN

Aadhar Card update for children,आधार कार्ड अपडेट करना,5 साल होने पर बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट करें,15 साल की उम्र होने पर अपडेट होता है बच्चों के आधार में दर्ज बायोमैट्रिक्स

साथिया आज के इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाला हूं कि छोटे बच्चों का आधार कार्ड कब बनाया जाता है, कितने वर्ष के बाद इनका आधार कार्ड अपडेट करना अनिवार्य होता है, कितने वर्ष के बाद इनका आधार कार्ड इनवैलिड हो जाता है, साथ ही   साथ वे कौन से दस्तावेज होते हैं जिनके आधार पर छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाता है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस लेख में अंत तक बने रहें।

साथियों आपको बताना चाहूंगा कि ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड ,मतदाता पहचान पत्र एक ऐसे दस्तावेज़ है जिन्हें 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही बनाया जाता है। परंतु आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो 18 साल के पहले ही बनाया जाता है । बच्चों का आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो उनकी पहचान का प्रमाण देता है। दिन पे दिन आधार कार्ड का महत्व अन्य दस्तावेजों से ज्यादा बढ़ते जा रहा है। आधार कार्ड के बिना बच्चों के कई सारे काम अधूरे रह जाते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना का भी लाभ  नहीं मिल पाता है। इसीलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि आधार कार्ड जितना हमारे लिए महत्वपूर्ण  है उतना ही हमारे बच्चों के लिए भी महत्वपूर्ण है।

BIOMETRIC UPDATE FOR CHILDREN
BIOMETRIC UPDATE FOR CHILDREN

5 साल होने पर बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट करें(Aadhar Card update for children)

दिन पर दिन आधार कार्ड का महत्व इतना बढ़ते जा रहा है कि जन्म लेने वाले बच्चे का भी आधार कार्ड बना दिया जाता है। आधार कार्ड बनाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल से मिलने वाले डिस्चार्ज पेपर की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा बच्चे के माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की भी जरूरत पड़ती है। आपको बताते चलू कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाते समय बायोंमैट्रिक्स जैसे उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों का डेटा नहीं लिया जाता है। हालांकि जब बच्चे की उम्र 5 साल की हो जाती है तो उसका बायोमेट्रिक अपडेट करना अनिवार्य  हो जाता है।

15 साल की उम्र होने पर अपडेट होता है बच्चों के आधार में दर्ज बायोमैट्रिक्स(Aadhar Card update for children)

उम्र बच्चें की उम्र 15 साल की हो जाती है तब आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट कराना भी अनिवार्य होता है। 5 साल और 15 साल होने पर बच्चे के आधार में बायोमैट्रिक्स अपडेट कराने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज या शुल्क नहीं लगता है। 5 साल वाले बच्चों का जो आधार कार्ड बनाया जाता है वह हल्के नीले रंग का होता है जिसे बाल आधार (BAAL AADHAR)भी कहा जाता है|बाल आधार बच्चे के 5 साल होने के बाद अमान्य हो जाता है।

5 साल की उम्र में होने वाले अपडेट के बाद बच्चे को नया आधार कार्ड मिलता है जिसका रंग बाकी आधार कार्ड की तरह ही सफेद होता है।

Aadhar Card update for children

👉 धूम्रपान से कैसे बचे??

👉आंवला एक गुणकारी औषधि

👉जानिए बासी मुंह पानी पीने के अनिगिनत फायदे

👉शिक्षक दिवस निबंध हिन्दी मे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here