ADDRESS UPDATE IN DRIVING LICENSE|Driving Licence में पता बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप गाड़ी चलाते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है जो 18 वर्ष के बाद बनता है।यदि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान देना होगा
-ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलवाने के लिए गाड़ी का RC यानी रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
-पता बदलवाने के लिए फॉर्म 33 में आवेदन करना होगा।
–वैलिड इंश्योरेंस सर्टिफिकेट तथा पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है।
-पैन कार्ड या फॉर्म 60 या फॉर्म 61 की सत्यापित प्रति जरूर रखें।
–चेसिस और इंजन पेंसिल प्रिंट भी होना अनिवार्य है।
-दृष्टि बंधक के मामले में फाइनेंसर से अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ साथ मालिक की हस्ताक्षरी पहचान होना जरुरी हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन पता कैसे बदलें (ADDRESS UPDATE IN DRIVING LICENSE)
👉सर्वप्रथम परिवहन सारथी की वेबसाइट पर पहुंचे जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
👉इसके बाद आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे वहां से Dropdown-Menu से अपनी वर्तमान स्थिति का चुनाव करें।
👉इसके बाद अलग सेवाओं का एक पेज खुलेगा यहां पर अप्लाई फॉर चेंज ऑफ एड्रेस ऑप्शन पर क्लिक करे।
👉इसके बाद आवेदन संबंधित कुछ निर्देश दिए गए होंगे उसे पढ़े तथा कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
👉अब आप अपना डीएल नंबर ,जन्मतिथि और कैप्चा कोड को भरें।
👉इसके बाद गेट डीएल विवरण बटन पर क्लिक करें।
👉इसके बाद आपकी पूरी जानकारी दिखाई देगी। उस जानकारी को पढ़ें तथा हां का चयन करके विवरण की पुष्टि करें।
👉इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस के श्रेणी का चयन करें।
👉इसके बाद संबंधित आरटीओ को ऑटो पिक करने के लिए अपने वर्तमान पते का पिन कोड दर्ज करें।
👉इसके बाद जारी रखें पर क्लिक करे

👉जानकारी संपादित करने के लिए पेज खुल जाएगा ।अपना नया पता और कैप्चा कोड दर्ज करें और जारी रखें बटन का चयन करें।
👉इसके बाद आवेदन संख्या का एक प्रिंट जरूर निकाल ले।
👉जरूरी दस्तावेज को भी अपलोड कर दें।
👉ऑनलाइन तरीके से शुल्क का भुगतान करें।
👉भविष्य में दिखाने के लिए भरे गए शुल्क का प्रिंट भी निकाल ले।
👉इस प्रकार ड्राइविंग लाइसेंस में ऑनलाइन तरीके से पता बदलने की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
👉अगर आपने सही तरीके से प्रोसेस फॉलो किया होगा तो कुछ दिनों में आपके ड्राइविंग लाइसेंस में आपका नया पता अपडेट हो जाएगा।