ADHAR CARD VALIDITY,आधार कार्ड वैलिडिटी डिटेल, जाने कितने दिनों तक valid रहता आपका आधार कार्ड,कब तक वैलिड रहता है आधार कार्ड,नाबालिग बच्चों के आधार की वैलिडिटी,कैसे चेक करें आधार कार्ड की वैलिडिटी
साथियों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देने वाला हूं कि किस प्रकार आप यह जान सकोगे कि आपका आधार कार्ड कितने दिनों तक के लिए वैलिड है? तो साथियों पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे|
Table of Contents
क्या होता है आधार कार्ड (ADHAR CARD VALIDITY)
साथियों आधार कार्ड को भारत में सभी व्यक्तियों का एक विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र माना जाता है |आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है |सभी प्रकार की वित्तीय लेनदेन में यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है |जब कोई व्यक्ति सरकार की किसी भी स्कीम का लाभ उठाता है या उसके लिए आवेदन करता है तो उस समय उसे आधार कार्ड को एक दस्तावेज के रूप में जमा करना पड़ता है|
आधार कार्ड नंबर में कुल 12 अंक होते हैं|आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण अर्थात यूआईडीएआई (UIDAI)द्वारा जारी किया जाता है|इस प्रकार देखा जाए तो आधार कार्ड कई मायनों में उपयोगी सिद्ध होते जा रहा है|हालांकि कई बार आधार कार्ड की वैलिडिटी का सवाल भी मन में उत्पन्न हो जाता है|तो क्या आपको पता है कि आपका आधार कार्ड कब तक एक्सपायर हो रहा है? तो मित्रों चलिए आज का जो आर्टिकल है इसी से संबंधित है जिसमें मैं आपको बताने वाला हूं कि कौन से स्टेप्स का अनुसरण करके आप जान पाओगे कि आपका आधार कार्ड कब तक एक्सपायर हो जाएगा?
कब तक वैलिड रहता है आधार कार्ड
आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति की पहचान, पते का प्रमाण और उम्र का प्रमाण जैसी इत्यादि जानकारी को व्यक्त करता है|आजकल आधार कार्ड का प्रचलन इतनी तेजी से बढ़ता जा रहा है कि बैंक के एटीएम कार्ड की तरह, आप आधार कार्ड की सहायता से भी पैसे निकाल सकते हैं|कई सारी सरकारी योजनाओं में भी यदि व्यक्ति का आधार कार्ड लिंक होता है तो सरकार के द्वारा डायरेक्ट उनके खाते में पैसे भेजे जाते हैं|कहने का तात्पर्य है कि आधार कार्ड के माध्यम से व्यक्ति को कोई प्रकार के लाभ मिलते हैं|हालांकि अगर आधार कार्ड की वैलिडिटी के बारे में बात करें तो आधार कार्ड किसी शख्स की जिंदगी भर Valid रहता है|जब किसी व्यक्ति को एक बार आधार कार्ड जारी कर दिया जाता है तब यह उस व्यक्ति के मरने के बाद ही इनवेलिड किया जाता है|कहने का अर्थ यह है कि यह एक बार जारी किया जाता है तो उसके बाद यह एक वयस्क के जीवन भर लागू रहता है|

नाबालिग बच्चों के आधार की वैलिडिटी
यदि हम नाबालिक बच्चों की बात करे तो इन के मामले में आधार कार्ड की वैधता होती है|5 साल से कम उम्र के बच्चों को ब्लू आधार कार्ड जारी किया जाता है तथा यह कार्ड बच्चे की 5 वर्ष की उम्र तक ही Valid होता है|इसमें बच्चे की बायोमेट्रिक नहीं ली जाती है|5 साल की उम्र होने के बाद इसे पूरी तरह से अपडेट करवाया जाता है|परंतु आजकल कुछ ऐसी परिस्थिति पैदा हो रही है कि कई लोगों के आधार कार्ड निष्क्रिय कर दिए जा रहे हैं|इसका मेन कारण यह है कि ऐसे कई सारे व्यक्ति हैं जिनके पास एक से ज्यादा आधार कार्ड बने हुए|यदि आपके मन मे भी यही प्रश्न उठ रहा है कि क्या आपका आधार कार्ड सक्रिय है ?क्या आपका आधार कार्ड वैलिड है? इन सभी प्रश्नों की जानकारी के लिए आपको अपने आधार कार्ड की वैधता की जांच करनी चाहिए|इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा|
कैसे चेक करें आधार कार्ड की वैलिडिटी(How to check adhar validity)
👉UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा|
👉यहां पर आपको वेबसाइट पर आधार सेवाओं के विकल्प पर जाना होगा|
👉जब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे तो वहां दाई ओर आपको VERIFY ADHAR NUMBER विकल्प पर क्लिक करना|
👉इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपने आधार कार्ड के 12 अंकों की संख्या को दर्ज करना होगा|
👉इसके बाद अपना सिक्योरिटी कोड डालें|
👉इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करें
यदि आपका आधार नंबर मान्य होगा तो आपको एक ऐसा मैसेज आएगा जिसमें आधार संख्या की पुष्टि की स्थिति दिखाई जाएगी|और यदि आधार संख्या निष्क्रिय है तो एक हरे रंग का निशान दिखाई देगा जो यह बताएगा की संख्या मौजूद नहीं है|
READ-आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे लिंक करे
सारांश
तो साथियों इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने यह जाना कि किस प्रकार हम यह जान सकेंगे कि हमारा आधार कार्ड वैलिड है या नहीं? आधार कार्ड सक्रिय है या निष्क्रिय? दी गई जानकारी से संबंधित यदि मन में कोई प्रश्न होगा तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें|दी गई जानकारी आपको कैसी लगी इसके बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय दर्ज करें|जानकारी में अंत तक बने रहने के लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद !!