Agnipath Scheme update : जारी किया गया अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन
केंद्र सरकार की तरफ से लागू अग्नीपथ योजना(AGNIPATH SCHEME) के तहत थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया गया। एक प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई से भर्तियों के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएंगे। इच्छुक आवेदक JOININDIANARMY.NIC.IN पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
नोटिफिकेशन में क्या जानकारी दी गई
केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आठवीं तथा दसवीं पास युवा वर्ग इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। योजना के तहत अग्नि वीरों की 4 साल के लिए भर्ती होगी। इन्हें पेंशन या ग्रेच्युटी नही मिलेगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पहले साल का वेतन 30,000 रू दूसरे साल का वेतन 35000रू तीसरे साल का वेतन ₹36500 और 34 साल का वेतन ₹40000 होगा। इस पैकेज में से 30 फ़ीसदी हर महीने अलग जमा किया जाएगा । इतना ही पैसा सरकार अपनी तरफ से जमा करेगी
अग्नि वीरो को साल में कुल 30 छुट्टियां मिलेंगी। 4 साल की सेवा खत्म करने के बाद अग्नि वीरों को करीबन 12 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त होगी।
कब हूई थी अग्नीपथ योजना की घोषणा
केंद्र सरकार द्वारा 14 जून को अधिपति योजना की घोषणा कर दी गई थी जिसके तहत साढ़े 17 साल से 21 साल तक के युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान बताया गया था। साथ ही साथ उनमें से 25 फ़ीसदी सैनिकों को अगले 15 साल के लिए सेना में रखा जाएगा। हालांकि परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 23 साल कर दिया है। इस नई योजना के तहत भर्ती रंगरूटों को अग्निवीर कहा जाएगा।
जारी किए गए नोटिफिकेशन में भारतीय सेना द्वारा कहा गया कि इन अग्नि वीरों को किसी भी रेजिमेंट या यूनिट में तैनात किया जा सकेगा। साथ ही साथ एक विगप्ति में सेना ने कहा कि है सेवा काल समाप्त होने से पहले अग्निवीर अपनी इच्छा से सेना नहीं छोड़ सकेंगे। सेना ने कहा की सरकारी गोपनीयता कानून 1923 के तहत अग्नि वीरों को 4 साल की सेवा के दौरान मिली गोपनीय सूचनाओं को किसी भी अनाधिकारीक व्यक्ति को बताने से प्रतिबंधित किया जाएगा।
👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C