Table of Contents
Bank Loan Transfer: यदि आप अपने मौजूदा बैंक की सर्विस से परेशान हो तो ,दूसरे बैंक में लोन ट्रांसफर करने का आसान तरीका यहां जाने
साथियों आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि यदि आपने किसी बैंक से लोन लिया है और यदि बैंक की सर्विस से आप परेशान हो तो किस प्रकार अपने लोन को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। पुरी प्रोसेस समझने के लिए आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई के मोर्चे पर राहत देने के लिए हमेशा रेपो रेट में इजाफा करती जा रही है। सितंबर महीने में रेपो रेट बढ़ कर 5.9 फ़ीसदी हो गई थी। ऐसी स्थिति में अगर आपके बैंक ने मौजूदा रेपो रेट के मुताबिक लेंडिंग रेट में ज्यादा इजाफा कर दिया है और आपको लोन की ईएमआई और महंगी पड़ रही हो तो हम आपको एक आसान सा प्रोसेस बताने वाले है जिसके माध्यम से आप अपने लोन को एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
लोन ट्रान्सफर करना है बहुत आसान(Bank Loan Transfer)
लोन ट्रांसफर करने के पहले सबसे पहले आपको एक ऐसे बैंक का चुनाव करना होगा जहां पर आपको कम EMI भरनी पड़ेगी|आपको कई सारे बैंकों में विजिट करना पड़ेगा और वहां पर देखना पड़ेगा कि किस बैंक में आपकों एमआई(EMI) कम भरनी पड़ेगी |लोन ट्रांसफर करने के लिए पुराने बैंक से फोरक्लोजर का आवेदन देना होता है और फिर पुराने बैंक से अकाउंट स्टेटमेंट और प्रॉपर्टी के कागजात लेने होते है। इसके बाद सभी कागज नए बैंक में जमा करने होते है।
पुराना Bank देगा NOC(Bank Loan Transfer)
Bank Loan Transfer करने से पहले पुरानी बैंक आपको एक एनओसी या अनापत्ति प्रमाण पत्र देगा इसके लिए कंसेंट लेटर भी लिया जा सकता है । ये लेटर बैंक में जमा कराना पड़ता है । नए बैंक को सभी कागज देने होते। बता दें कि नए बैंक में लोन ट्रांसफर करने के लिए आपको 1% की प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ेगी|
Bank Loan Transfer करते समय कौन से दस्तावेज लगते है(Bank Loan Transfer)
आवेदन पत्र
KYC के कागज
प्रॉपर्टी पेपर
लोन बेलेंस
व्याज का कागज
नया बैंक लेता है सहमति पत्र(Bank Loan Transfer)
ऊपर की सभी प्रोसेस होने के बाद नया बैंक आपके पुराने बैंक से एक सहमति पत्र लेता है और उसी के आधार पर लोन बंद हो जाता है। नए बैंक के साथ कांट्रेक्ट साइन करना होता है ।बैंक की बकाया फीस जमा करें इसके बाद आपकी नई EMI शुरू हो जाएगी |
👉आधार मे पत्नी का सरनेम और पता कैसे अपडेट करे
👉आधार अपडेट फॉर चिल्ड्रन कैसे करे
👉PAN कार्ड से AADHAR कैसे लिंक करे