Business Idea | कमाए 50000 रुपये तक हर महीने अमेजॉन कंपनी के साथ बिजनेस शुरू करके

0
Business Idea
Business Idea

Business Idea-कमाए 50000 रुपये तक हर महीने अमेजॉन के साथ बिजनेस शुरू करके

साथियों आज के लेख के अंतर्गत मैं आपको यह जानकारी दूंगा कि किस प्रकार आप प्रति महीना ₹50000(Business Idea) तक की कमाई कर सकते हैं अमेजन कंपनी के साथ बिजनेस शुरू करके। दोस्तों करोना के इस संकट काल में धीरे-धीरे नौकरियां लुप्त होती जा रही है। घर का खर्च किस प्रकार चलाया जाय यह समस्या लोगों के सामने एक विकट रूप धारण कर चुकी है।

🔆 प्रस्तावना ( Business Idea-कमाए 50000 रुपये तक हर महीने अमेजॉन के साथ बिजनेस शुरू करके )

नौकरी की तलाश में अक्सर मजदूर गांव से शहरों की तरफ Migrate  करते थे। पर नौबत आज इस प्रकार  कि आ गई है कि लोग अब शहरों से गांव की तरफ माइग्रेट करने लगे है। ऐसी परिस्थिति में घर का खर्चा चलाना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। इसी समस्या के निवारण हेतु मित्रों आज मैं आपको ऐसे बिजनेस आइडिया  का जानकारी दूंगा जिसके माध्यम से आप 50000 रुपये प्रति महीना कमा सकते हैं। यह बिजनेस आप अमेजन कंपनी के साथ जुड़कर शुरू कर सकते हैं।

🔆 कम जगह में शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को

साथियों जैसा कि मैंने आपको बताया कि इस बिजनेस के अंतर्गत आपको अमेजन कंपनी के साथ जुड़ना होगा। यह बिजनेस आप कम जगह में भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के अंतर्गत ना ही आपको कुछ खरीदना है और ना ही कुछ आपको बेचना है। इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको एक सही लोकेशन का निर्णय लेना होगा तथा एक छोटे से स्पेस (10×10) फीट में भी इस बिजनेस की शुरुआत आप कर सकते हैं।

🔆 कैसा रहेगा बिजनेस का स्वरूप

साथियों इस बिजनेस प्रोग्राम का नाम है I HAVE SAPCE | इस प्रकार के बिजनेस आइडिया की शुरुआत सन 2021 में ही कर दी गई थी। करोना के संकट काल में ई-  कॉमर्स कंपनियां युवकों को कमाई करने का अच्छा मौका दे रही है। इस बिज़नेस आईडिया के स्वरूप के अनुसार यदि व्यक्ति आगे चलकर एक बड़े स्पेस के माध्यम से अमेजन के साथ जुड़ता है तो वह  अच्छी कमाई कर सकता है।

🔆 क्या करना होगा इस बिजनेस के लिए

👉 सबसे पहले आपको अमेज़न की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।

👉 साइट पर पहुंच कर आपको अमेजन के आय हैव स्पेस ( I HAVE A SPACE) प्रोग्राम में खुद को रजिस्टर करवाना होगा।

👉 आपकी वैयक्तिक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, और पता जैसी जानकारी भरनी होगी।

👉 सारी जानकारी भरने के बाद आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकोगे।

🔆 दी गई जानकारी का वेरिफिकेशन कराना

  रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जो भी जानकारी दी थी उसका वेरिफिकेशन करने के लिए अमेजन  की तरफ से आपको एक फोन कॉल आएगा। फोन के माध्यम से आपकी सारी जानकारियों को वेरीफाई किया जाएगा।फोन कॉल का वेरिफिकेशन होने के बाद अगर अमेजन की टीम संतुष्ट होती है तो कुछ दिनों के बाद अमेजन की तरफ से फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए कुछ गिने-चुने व्यक्ति आएंगे। यदि फिजिकल वेरीफिकेशन सफल होता है तो आप का रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से कंप्लीट माना जायेगा।

🔆 क्या करना होगा इस बिजनेस में?

एक बार जैसे ही फिजिकल वेरीफिकेशन सफल हो जाता है वैसे ही अमेज़न की तरफ से आपके एरिया के सभी पार्सल आपके पते पर आने शुरू हो जाएंगे। इन   पार्सलों की डिलीवरी आप खुद कर सकते हैं या आप किसी लड़के को रख पार्सल की डिलीवरी करवा सकते हैं।

🔆 काम करने पर मिलेगा कमीशन

पार्सल डिलीवरी के काम करने के एवज में आपको कंपनी कमीशन प्रदान करेगी। पूरे महीने में आपने जितना भी पार्सल डिलीवरी किया है उसकी सारी जानकारी आपको कंपनी को देना होगा। कमीशन रेट जो भी होगा उसके आधार पर कंपनी TDS काटकर आपके बैंक के खाते में पैसा जमा कर देगी। साथियों आपके बिजनेस का स्वरूप जितना बड़ा होगा आप उतना अच्छी कमाई कर सकोगे।

🔆 इस बिजनेस का फायदा

👉 साथियों यह बिजनेस आप अपनी लोकेशन या एरिया में शुरु कर सकते हैं जहां पर आप रहते हो।

👉 इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई भी लागत लगाने की आवश्यकता नहीं है।

👉 इस बिजनेस के लिए लगने वाला स्पेस यदि बड़ा है तो आप बड़ी कमाई कर सकते हो।

👉 आप अपने बिज़नेस के स्वयं मालिक होगे।

🔆 निष्कर्ष

तो साथियों इस प्रकार मैंने आपको इस लेख के माध्यम से किस प्रकार प्रति महीना ₹50000 अमेजन के साथ जुड़कर कमा सकते हैं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। यदि इस जानकारी से संबंधित आपके मन में कोई भी संदेश या डाउट है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। मैं  जल्द से जल्द आपके  प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयत्न करूंगा।

👉 कुटीर उद्योग

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना

👉 टॉप 9 सरकारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here