TOP 16 BUSINESS IDEA IN HINDI |कम लागत वाले लघु उद्योग

0
Business Idea
Top 16 Business Idea

मित्रों आज के लेख के अंतर्गत TOP 16 BUSINESS IDEA के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे |

🔆 कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र (COMPUTER TRAINIG CENTRE)

हम सभी जानते हैं कि आज का युग कंप्यूटर युग के नाम से जाना जाता है। हर एक काम चाहे छोटा हो या बड़ा, Computer के माध्यम से आसानी से संपन्न किया जाता है। ऑफिस से लेकर बड़ी-बड़ी संस्थाओं, स्कूलों, अस्पतालों में कंप्यूटर का उपयोग काम को आसान बना देता है। धीरे-धीरे लोगों में कंप्यूटर सीखने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। इसीलिए कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थाओं की डिमांड भी बढ़ती जा रही है।

ऐसी स्थिति में अगर आपको कंप्यूटर का नॉलेज है तो आप एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोलकर विद्यार्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को रूम के साथ साथ कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है। छात्रों की संख्या बढ़ने पर कंप्यूटर पढ़ाने के लिए शिक्षकों को भी रख सकते हैं।

🔆 कोचिंग क्लास खोलकर (COACHING INSTITUTE)

यदि आप पढ़ाने में रुचि रखते हैं, और आपको किसी भी विषय का अच्छा ज्ञान है तब आप अपने एरिया में कोचिंग क्लास खोलकर एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आजकल इस बिजनेस का प्रचलन बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और लोग अच्छा खासा कमा भी रहे है।

🔆 पापड़ और आचार का व्यवसाय(PAPAD AUR ACHAR)

आजकल तो पापड़ा और आचार का व्यवसाय हर घर में फैलता ही जा रहा है। यदि आप घरेलू स्तर पर आचार और पापड़ बनाना जानते है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। साथ ही साथ यदि आपके पापड़ और आचार का स्वाद अच्छा है तो आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। दिन पर दिन लोग पापड़ और आचार का व्यवसाय करके अच्छा मुनाफा कमा ले रहे हैं।

🔆 होम ट्यूटर(HOME TUTOR)

समय इतना बदल गया है कि आज के बच्चों की पढ़ाई बिना ट्यूशन की पूरी हो ही नही सकती। यदि आपको गणित, अंग्रेजी और विज्ञान जैसे विषयों का अच्छा ज्ञान है तो आप होम ट्यूशन का व्यवसाय खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

🔆 टिफिन सर्विस का व्यवसाय(TIFFIN SERVICE)

आजकल शहरों में टिफिन सर्विस का व्यवसाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। काम का प्रेशर इतना होता है कि लोगों को खाना बनाने का अवसर ही नहीं मिल पाता। ऐसी स्थिति में यदि आप टिफिन सर्विस का व्यवसाय खोलते हैं जिसके अंतर्गत आपको खाना बनाकर जरूरतमंदों को पहुंचाना होता है तो आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

 Business Idea
Top 16 Business Idea

🔆 योगा क्लासेज

आजकल लोग काम में  इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्होंने अपने मन की शांति ही खो दी है। भागती दौड़ती जिंदगी में लोगों ने अपने स्वास्थ्य के ऊपर ध्यान देना ही बंद कर दिया है। ऐसी स्थिति में यदि आपको योगा का थोड़ा भी ज्ञान है तो आप मेडिटेशन के साथ-साथ स्वस्थ कैसे रहे इत्यादि की जानकारी देने हेतु योगा क्लासेस खोल सकते हैं। योगा क्लासेस का व्यवसाय दिन पर दिन  लोगो को अच्छा खासा पैसा कमा कर दे रहा है। आजकल तो छोटे से बड़े व्यक्तियों का रुझान योगा की तरफ बढ़ता ही जा रहा है।

🔆 सिलाई क्लासेज(SEWING CLASSES)

 आज कल के बदलती परिस्थिति में कई सारी महिलाओं के साथ साथ पुरुषों  ने सिलाई का ज्ञान अर्जित कर लिया है। यदि आपको सिलाई का अच्छा ज्ञान है चाहे आप पुरुष हो या महिला, आप अपने एरिया में सिलाई का क्लासेस खोल के कई सारे छात्रों को ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। सिलाई के व्यवसाय में आपको ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

🔆 ब्रोकर तथा एजेंट का व्यवसाय(BROKER AND AGENT)

हम सभी जानते हैं कि रूम बिकवाना हो ,फ्लैट बिकवाना हो या रूम रेंट पर लेना हो या देना हो इत्यादि में ब्रोकर की भूमिका अहम मानी जाती है। यह सभी कार्य ब्रोकर के माध्यम से ही संपन्न किया जाता है। यह  सब काम पूरा करवाने में ब्रोकर दोनों पार्टियों से चार्ज लेता है लगभग 1 % या 2%। इस प्रकार यदि महीने में आपको 5 से 10 पार्टी मिल जाती है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

🔆 मछली  तथा कुक्कुट पालन का व्यवसाय(FISHING AND POULTRY )

गांव या देहात के क्षेत्रों में लगभग धीरे-धीरे मछली तथा मुर्गी पालन का व्यवसाय तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस व्यवसाय के माध्यम से लोग करोड़ों का बिजनेस कर रहे हैं।

🔆 ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय(BEAUTI PARLOUR)

गांव से लेकर शहरों तक ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय बड़ी तेजी से फैल रहा है। इस व्यवसाय में विशेष रूप से महिला  या लड़कियां सम्मिलित होती है। इस व्यवसाय को खोल कर आप दुकान पर कमाने के साथ-साथ शादियों में दुल्हन को सजाने के लिऐ एक अच्छी मोटी रकम कमा सकते हैं।

🔆 एफिलिएट मार्केटिंग का व्यवसाय(AFFILIATE MARKETING)

इस व्यवसाय के अंतर्गत आप किसी भी कंपनी  के प्रोडक्ट को ऑनलाइन माध्यम से सोशल मीडिया के जरिए जैसे वेबसाइट या व्हाट्सएप की सहायता से बेचवाकर कर कुछ कमीशन कमा सकते हैं।

🔆 कार ड्राइविंग या बाइक ड्राइविंग स्कूल(CAR AND BIKE DRIVING)

आजकल युवा वर्ग का झुकाव कार ड्राइविंग या बाइक ड्राइविंग की तरफ बढ़ता ही जा रहा है । एक अच्छे ट्रेनर के माध्यम से लोग अच्छी तरह से गाड़ी या बाइक चलाना सीख सकते हैं। यदि आप में एक अच्छे ट्रेनर का हुनर है तो आप गाड़ी या बाइक चलाने का स्कूल खोल सकते हैं। लोगों को ट्रेनिंग देकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

🔆 बच्चों की देखभाल करके (CHILD CARE )

शहरी क्षेत्र में अक्सर यह पाया जाता है कि दंपत्ति अर्थात् पत्नी और पति दोनों ही नौकरी से जुड़े होते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों की देखभाल करने के लिए दंपत्ति को समय ही नहीं मिल पाता है। यदि आप बच्चों की देखभाल करने वाला व्यवसाय शुरू करते हैं तो अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यह बिजनेस या व्यवसाय शहर के लोगों के लिए बहुत ही उत्तम और सरल है।

🔆 मोबाइल रिपेयरिंग का व्यवसाय(MOBILE REPAIRING)

ऐसा एक भी घर नहीं बचा होगा जहां पर 3 से लेकर 4 मोबाइल ना  हो। कहने का तात्पर्य यह है कि हर एक घर में आपको तीन से चार मोबाइल देखने के लिए अवश्य मिल जाएंगे। ऐसी स्थिति में यदि आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखे हो तो , लोगों के मोबाइल को बनाकर एक  अच्छी खासी मोटी रकम कमा सकते हैं। कहने का तात्पर्य है कि यदि आप मोबाइल बनाने का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपको मोबाइल बनाने के बहुत सारे काम मिलेंगे। इतना ज्यादा काम मिल सकता है कि आपको काम करने के लिए  स्टाफ रखने की भी आवश्यकता पड़ सकती है।

🔆 मेडिकल स्टोर का व्यवसाय(MEDICAL STORE)

आप चाहे ग्रामीण क्षेत्र में रहते हो या शहरी क्षेत्र में मेडिकल स्टोर की दुकान खोल कर आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि दवाओं में दुकानदार को एक अच्छा मार्जिन अर्थात प्रॉफिट प्राप्त होता है।

🔆 ग्रॉसरी की दुकान (GROCERY SHOP)

आप अपने एरिया चाहे वह शहर हो या गाँव मे ग्रॉसरी की दुकान का व्यवसाय करके खूब पैसा कमा सकते है | इस व्यवसाय मे थोड़ी बहुत लागत भी लगती है |

🔆 सारांश

तो मित्रों इस तरह आज के लेख के अंतर्गत हमने TOP 16 BUSINESS IDEA के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली |

👉 संज्ञा के भेद

👉 सर्वनाम के प्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here