Coronavirus BF.7: कोरोनावायरस का नया वैरीअंट BF.7, चीन मे मचा रहा है कोहराम, जाने BF. 7 के लक्षण
Table of Contents
Coronavirus BF.7
इस समय चीन में कोरोना का नया वेरिएंट BF.7 बहुत तेजी से फैल रहा है। कोरोनावायरस 2020 से अभी तक कई बार म्यूटेट हो चुका है। अब तक इसके कई वैरीअंट देखने को मिले हैं। हर वेरिएंट ने लोगो को शिकार बनाया है। हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन में जो लोग संक्रमित हो रहे हैं उनके पीछे ओमिक्रोन BF.7 ही है। ओमिक्रॉन BF.7, यह ओमिक्रान BA.5 का सब वैरिएंट है। इसका असल बैज्ञानिक नाम BA.5.2.1.7 है।
ओमिक्रॉन BF.7 की खासियत
एक रिपोर्ट से पता चला है कि चीन में इस समय जो भी संक्रमण फैला है वह ओमिक्रॉन BF.7 की वजह से ही है|यह वायरस लोगों को बहुत जल्दी शिकार बना रहा है|इस वायरस के कारण लोग आसानी से संक्रमित हो जा रहे। संक्रमित होने के बाद इसके लक्षण बहुत ही जल्दी दिखने लगते हैं।
ओमिक्रॉन BF.7 के लक्षण
-थकावट ,बुखार ,कमजोरी ,गले में खराश, खांसी आना, नाक बहना, उल्टी और दस्त आना जैसी समस्या ओमिक्रॉन BF.7 के लक्षण है।
–यह वेरिएंट स्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को ज्यादा प्रभावित करता है।
-इस वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति की इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाती है।
इंग्लैंड में भी कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार
जिस प्रकार चीन में कोरोना वायरस तबाही मचा रहा है उसी प्रकार इंग्लैंड में भी कोरोना वायरस के कई सारे मामले दिखाई दे रहे हैं। इंग्लैंड में कोविड-19 का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार संक्रमित व्यक्तियो की संख्या 13 लाख तक पहुंच गई है हालांकि यह आंकड़ा अभी पिछले साल के कहर से कम ही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 वायरस के लक्षणों में भी परिवर्तन देखने को मिला है।
कोविड-19 के नए आम लक्षण
एक नए लक्षण की बात करे तो ऐसा पाया गया है कि व्यक्ति में सुगंध को महसूस करने की भावना में बदलाव देखा गया है। गले में खराश पैदा होना यह आम लक्षण दिखाई दे रहा है। इसके अलावा बलगम वाली, खांसी, सिर दर्द , सूखी खांसी, नाक का बंद होना, नाक बहना मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण भी शामिल है। सांस लेने में दिक्कत और बुखार आना जैसे परंपरागत लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं।
👉आधार मे पत्नी का सरनेम और पता कैसे अपडेट करे
👉आधार अपडेट फॉर चिल्ड्रन कैसे करे
👉PAN कार्ड से AADHAR कैसे लिंक करे