Table of Contents
DENGUE FEVER | डेंगू बुखार,कारण,लक्षण, बचने के उपाय,घरेलू उपाय
जैसे ही बारिश का मौसम आता है तथा मौसम में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को मिलता है तो डेंगू जैसे बुखार के मामले सामने आने लगते है। डेंगू का बुखार एक मादा मच्छर के काटने से होता है। कभी-कभी परिस्थिति ऐसी भी बन जाती है कि इस बुखार के कारण मरीज की मृत्यु भी हो जाती है।
तो साथियों आज के लेख के माध्यम से मैं आपको डेंगू बुखार क्या होता है, डेंगू बुखार के लक्षण कौन से होते हैं, डेंगू बुखार किस के काटने से होता है, डेंगू बुखार से बचने के लिए घरेलू उपचार कौन-कौन से हैं, तथा डेंगू बुखार से बचने के आसान उपाय कौन-कौन से हैं, जैसे इत्यादि मुद्दों को इस लेख में कवर करने वाला हूं। तो साथियों पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे ।
डेंगू बुखार (DENGUE FEVER)क्या है?
यह एक ऐसा बुखार है जो बारिश के समय दिखाई देता है। यह बुखार मादा मच्छर एडीज एजिप्टी के काटने से होता है। इस बुखार में अक्सर प्लेटलेट काउंट बहुत ही कम होने लगता है। प्लेटलेट काउंट ज्यादा कम होने की वजह से मरीज की मौत भी हो सकती है।
डेंगू बुखार के लक्षण (symptoms of dengue fever)
-अत्यधिक ठंड लगने के साथ तेज बुखार आना।
-गले, सिर और जोड़ों में दर्द होना।
-कमजोरी महसूस होना ।
-कुछ भी खाने का मन नहीं करना।
-कभी-कभी मरीज के शरीर में कई जगहों पर गुलाबी रंग की रैशेज होना।
-मांसपेशियों में ऐंठन होना।
-शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या कम होना।
-ध्यान दें कि डेंगू वाले मच्छर के काटने के बाद 3 से 4 दिन में उसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसके लक्षण 3 दिनों से 14 दिनों तक बने रहते हैं।

डेंगू बुखार से बचने के उपाय (how to prevent from dengue fever)
-जैसा कि हम जानते हैं कि डेंगू का बुखार मच्छर काटने से फैलता है तो ऐसी स्थिति में मच्छरों से जितनी दूरी बनाए रखेंगे उतना ही स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा।
-आसपास के क्षेत्र में जलभराव ना होने दें क्योंकि इसी जलभराव में डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं।
-यदि किसी जगह पर पानी का जमाव हुआ है तो वहां पर मिट्टी डालने अथवा मिट्टी के तेल की बूंदे भी डालने से मच्छर मर जाते हैं।
-रात को सोते समय रोजाना मच्छरदानी का इस्तेमाल करें या फिर मॉस्किटो रिफिल लगाएं।
-हमेशा स्वच्छ और साफ पानी पिए। पानी को हमेशा ढक कर रखें।
डेंगू बुखार की घरेलू उपचार (dengue fever home remedies)
-तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर और फिर इस पानी को पीने से डेंगू के बुखार में लाभकारी माना जाता है।
-पपीते की पत्तियों को पीसकर इसका जूस पीने से प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ती है।
-ज्यादा से ज्यादा नारियल पानी पीए
-जिस व्यक्ति को डेंगू का बुखार हुआ है उसे मेथी की पत्तियों की चाय बना कर पीना चाहिए।
-बकरी का दूध भी औषधीय गुणों से भरपूर होता है जो डेंगू बुखार में जल्दी जल्दी ठीक करता है।
-चुकंदर और गाजर का जूस पीने से ब्लड सेल की संख्या को तेजी मिलती है।
डेंगू बुखार में प्लेटलेट कम होने का क्या अर्थ होता है?
डेंगू बुखार में मरीजों के प्लेटलेट धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। सामान्यता किसी भी व्यक्ति में 1.5 से 2 लाख प्लेटलेट होते है। यदि यह संख्या एक लाख से कम हो जाती है तो मरीज को अस्पताल में भर्ती करा देना चाहिए। कभी-कभी प्लेटलेट्स की संख्या 20,000 से कम हो जाती है तो ऐसी स्थिति में मरीज को प्लेटलेट भी चढ़ाते हैं।
सारांश: ऊपर दी गई जानकारी आपको कैसी लगी जरूर कमेंट बॉक्स में लिखें|आज के इस लेख के माध्यम से आपको मैंने सटीक और सरल भाषा में डेंगू बुखार के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया। डेंगू बुखार से संबंधित आपके मन में यदि कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें उस प्रश्न का उत्तर देने का में शीघ्र से शीघ्र प्रयत्न करुगा।
वैधानिक चेतावनी
ऊपर दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का पूरी तरह से प्रयास किया गया है। हमारा आपसे निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने के पहले आप अपने चिकित्सक को अवश्य संपर्क करें। इस लेख का उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।