DIVYANG PENSION YOJANA UP |दिव्यांग पेंशन योजना यूपी

0
दिव्यांग पेंशन योजना यूपी
दिव्यांग पेंशन योजना यूपी

मित्रों आज के इस आर्टिकल से हमें यह जानकारी मिलेगी की  दिव्यांग पेंशन योजना(DIVYANG PENSION YOJANA UP) का क्या मतलब है? इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए? और इस योजना का ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करें?

प्रस्तावना ( DIVYANG PENSION YOJANA UP)

भारत सरकार हमेशा कमजोर तथा असहाय लोगों को आर्थिक मदद करने के लिए हमेशा कोई ना कोई योजना का लोकार्पण करती ही रहती है। इन सभी योजनाओं में एक योजना है- दिव्यांग पेंशन योजना l दिव्यांग पेंशन योजना का उद्देश्य शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

दिव्यांग पेंशन योजना की विशेषता(CHARACTERISTIC OF DIVYANG PENSION YOJANA UP)

👉इस योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थी को प्रतिमाह ₹1000 की पेंशन मुहैया कराती है।

👉यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है।

👉इस योजना के अंतर्गत जो लोग किसी भी दुर्घटना या अन्य किसी कारणों से अपने अंग को खो देते हैं, उन्हें सरकार पेंशन प्रदान करती है।

दिव्यांग पेंशन योजना की योग्यता( ELIGIBILITY OF DIVYANG PENSION YOJANA UP)

👉इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकता है।

👉लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक की होनी चाहिए

👉दिव्यांगता न्यूनतम 40 फ़ीसदी की होनी चाहिए।

👉ग्रामीण क्षेत्र में जिन लोगों की आय 46080 रूपये और शहरी क्षेत्र में जिलों की आय 56460रूपये हो, वे लोग ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।

👉साथ ही साथ जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही अनुदान प्राप्त करने के लिए मान्य होगा।

👉आवेदक वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, तथा समाजवादी पेंशन ऐसी किसी योजना का लाभार्थी पाने वाला व्यक्ति नहीं होना चाहिए|

 दिव्यांग पेंशन योजना के आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज(REQUIRED DOCUMENTS)

👉आधार कार्ड

👉आयु प्रमाण पत्र

👉निवास प्रमाण पत्र

👉मोबाइल नंबर

👉पहचान पत्र

👉बैंक अकाउंट पासबुक

👉पासपोर्ट साइज फोटो

👉आय प्रमाण पत्र

👉दिव्यांग का प्रमाण पत्र की विधिवत प्रमाणित प्रतिलिपि

 दिव्यांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन(HOW TO APPLY ONLINE)

👉ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले सामाजिक कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गई है

👉ऑनलाइन आवेदन के  लिंक पर क्लिक करना होगा।

👉फॉर्म खुलते ही मूलभूत जानकारी जैसे-

व्यक्तिगत विवरण

बैंक का विवरण

आय का विवरण

दिव्यांगता का विवरण

आवश्यक दस्तावेज

  से संबंधित जानकारी भरनी और अपलोड करनी होगी।

निष्कर्ष

तो साथियों इस प्रकार आज हमने दिव्यांग पेंशन योजना का क्या मतलब है? इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए? और इस योजना का ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करें? से संबधित सभी जानकारी प्राप्त कर ली है |

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना

👉 टॉप 9 सरकारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here