Education Loan: जाने किस प्रकार Higher Education के लिए मिलता है एजुकेशन लोन, क्या है प्रोसेस और जरूरी दस्तावेज
Table of Contents
Education Loan
कैरियर के निर्माण में शिक्षा एक बेहतरीन माध्यम है। कहने का तात्पर्य है कि यदि आप अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं तो निश्चित ही आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। परंतु अब देखने को ऐसा मिल रहा है कि धीरे-धीरे शिक्षा प्रणाली महंगी होती जा रही है। यदि आप मेडिकल या इंजिनियरिंग में जाना चाहते हैं और आपके परसेंटेज या मार्क्स कम है तो निश्चित ही आपको एडमिशन कराने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। ऐसे कई छात्र होते हैं जिनकी स्थिति बहुत ही कमजोर होती है जो हायर एजुकेशन को अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। कभी-कभी हायर एजुकेशन के लिए पैसे की कमी होने के कारण लोग अपने एजुकेशन को स्टॉप कर देते हैं।
आखिर में ऐसे छात्र जिन्हें हायर एजुकेशन करना है और उनके पास पैसे की कमी है तो उनके पास स्टूडेंट लोन लेने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचता है। परंतु कई बार ऐसा होता है कि छात्र को एजुकेशन लोन के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है इसलिए वह सोच कर घबराता हैं। तो साथियों यदि आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं परंतु एजुकेशन लोन लेने के प्रोसीजर को नहीं जानते हैं तो आज का लेख आपको बहुत ही फायदा प्रदान करने वाला है। आज के इस लेख में आपको बताने वाला हूं कि एजुकेशन लोन कैसे प्राप्त किया जाता है? एजूकेशन लोन लेने के लिए कौन- कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है?
एजुकेशन लोन(Education Loan) की दो मुख्य विशेषता
यदि हायर एजुकेशन के लिए किसी गर्ल स्टूडेंट को एजुकेशन लोन की आवश्यकता है तो उन्हें रियायती ब्याज दर पर लोन प्राप्त होता है।
एजुकेशन लोन के अंतर्गत जो भी पैसे डिमांड किए जाते हैं या जितने पैसे का लोन लिया जाता है उसे सेक्शन 80E के तहत आप इनकम टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा एजुकेशन लोन(Education Loan)
कोई भी स्टूडेंट्स अपने पेरेंट्स के साथ बैंक में जाकर हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकता है। एजुकेशन लोन की अदायगी कोर्स पूरा होने के एक साल बाद या नौकरी मिलने के 6 महीने के भीतर जो भी पहले हो ,शुरू होगी।
कितना एजूकेशन(Education Loan) लोन प्राप्त कर सकते है
इस लोन के अंतर्गत कोर्स की ट्यूशन फीस के साथ-साथ आवास परिवहन, किताबें जैसे खर्च के लिए धनराशि प्राप्त होती है |एजुकेशन के लिए कितनी धनराशि मिलेगी यह तो कोर्स पर आने वाले खर्च और परिवार की संयुक्त आय पर निर्भर करता है।
एजुकेशन लोन(Education Loan) के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आपको हायर एजुकेशन लोन प्राप्त करना है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है।
छात्र के पास बैंक पासबुक का होना।
आईटी प्रूफ
छात्र के पास एड्रेस प्रूफ होना आवश्यक है
कॉलेज एडमिशन लेटर
कोर्स फीस स्ट्रक्चर
आयु प्रमाणपत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मार्कशीट
अभिभावक की इनकम का प्रूफ
अध्यापक और छात्र के पैन कार्ड और आधार कार्ड
एजुकेशन लोन(Education Loan) पर मार्जिन परसेंटेज
भारत में हायर एजुकेशन के लिए ₹4 लाख तक के एजुकेशन लोन पर कोई भी मार्जिन नहीं है। यदि आप चार लाख रुपए से अधिक एजुकेशन लोन लेते हैं तो उस पर 5 फीसदी का मार्जिन प्राप्त होता है। विदेश की बात करें तो विदेश में पढ़ाई के लिए मार्जिन 15 फ़ीसदी है।
👉आधार मे पत्नी का सरनेम और पता कैसे अपडेट करे
👉आधार अपडेट फॉर चिल्ड्रन कैसे करे
👉PAN कार्ड से AADHAR कैसे लिंक करे