FREE RATION CARD APPLY | फ्री राशन कार्ड ऑनलाईन फॉर्म

0
free ration card
free ration card

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको यह जानकारी बताऊंगा की  किस प्रकार ऑनलाइन माध्यम द्वारा आप राशन कार्ड बना कर मुफ्त में गेहूं ,चावल, तेल, तथा दाल जैसे अनाजों का फायदा ले सकते हैं।(FREE RATION CARD APPLY )

प्रस्तावना (FREE RATION CARD APPLY)

मित्रों हम सब जानते हैं कि इस करोना काल में सरकार ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में  राशन देकर  काफी कुछ मदद की है। कहने का तात्पर्य यह है कि जिन भी व्यक्तियों के पास राशन कार्ड पहले से ही बना था उन व्यक्तियों ने राशन की दुकानों से मुफ्त में तेल ,दाल ,चावल तथा गेहूं जैसे अनाजों का लाभ प्राप्त किया। परंतु आज के समय में ऐसे कई व्यक्ति हैं जिनके पास आज भी राशन कार्ड नहीं है। अर्थात  वे व्यक्ति राशन की दुकान पर मिलने वाली सुविधाओं का फायदा नहीं प्राप्त कर सकते हैं। तो यह जानकारी उन्हीं व्यक्तियों के लिए है जिन्होंने अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है।

राशन कार्ड के प्रकार(TYPES OF RATION CARD)

👉बीपीएल राशन कार्ड

ऐसे व्यक्ति जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं ,उन व्यक्तियों को इस प्रकार का राशन कार्ड दिया जाता है|

👉APL राशन कार्ड

यह राशन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के ऊपर आते हैं।

👉AAY राशन कार्ड

यह राशन कार्ड उनको दिया जाता है जो बहुत ही गरीब होते हैं। इस प्रकार का राशन कार्ड पीले रंग का होता है।

👉अन्नपूर्णा राशन कार्ड

यह राशन कार्ड उन लोगों के लिए दिया जाता है जो बूढ़े हो चुके हैं और जिन्हें वृद्धा पेंशन मिलती हे।

सरकारी राशन कार्ड के फायदे(ADVANTAGES OF RATION CARD)

👉विभिन्न सरकारी कार्यों में पहचान पत्र के रूप में काम आता है।

👉एड्रेस प्रूफ के लिए भी काफी उपयोगी सिद्ध होता है।

👉वोटर आईडी तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।

👉राशन कार्ड के माध्यम से व्यक्ति गेहूं, चावल ,दाल, चीनी जैसी अन्नधान्य को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

👉बिजली कनेक्शन के लिए भी राशन कार्ड उपयोगी होता है।

👉स्कूल-कॉलेज के लिए

👉कोर्ट कचहरी के लिए

👉बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए

👉पासपोर्ट बनवाने के लिए

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज(IMPORTANT DOCUMENTS)

👉आवेदक स्थानीय निवासी होना चाहिए

👉आधार कार्ड

👉आय प्रमाण पत्र

👉मोबाइल नंबर

👉पासपोर्ट साइज फोटो

👉पत्र व्यवहार का पता

राशन कार्ड बनवाने का सही तरीका(ONLINE APPLY)

👉ऑनलाइन तरीके से राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप अपने राज्य के फूड पोर्टल पर जाएंगे जैसे की आप यदि उत्तर प्रदेश के निवासी हो तो पोर्टल की लिंक नीचे दी गईं है।

👉वेबसाईट  पर पहुंचने के बाद राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाला फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

👉डाउनलोड किया गया फॉर्म भर कर उसके साथ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, आवेदक की तस्वीर, बैंक खाते की जानकारी भी लगानी होगी।

👉राशन कार्ड बनवाने के फीस के रूप में आपको 5 से ₹45 तक की ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी।

👉पूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना होगा |

👉पूरी प्रक्रिया होने के बाद फील्ड वेरीफिकेशन होता है और यह सही पाने के बाद 30 दिनों के अंदर राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है।

👉राशन कार्ड जारी होने के बाद आप राशन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस प्रकार ऑनलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड बना कर मुफ्त में गेहूं ,चावल, तेल, तथा दाल जैसे अनाजों का फायदा किस प्रकार ले. इसकी पूरी जानकारी हमने प्राप्त कर ली हैं| ( FREE RATION CARD APPLY )

वोटर id मे Correction

Pan Card बनाये 5 मिनट में

आधार card मे Correction

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here