Table of Contents
गणेश चतुर्थी, पूजा विधि, शुभ मूहर्त, मूर्ति स्थापना, महत्व, विसर्जन तारीख
इस वर्ष 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। कहने का तात्पर्य है कि 31 अगस्त 2022 को गणपति मूर्ति की स्थापना की जाएगी। यह कुल मिलाकर 10 दिवसीय गणेश उत्सव का पर्व होगा। जिसकी शुरुआत बुधवार 31 अगस्त से शुरू हो जाएगी जो एक बेहद शुभ दिन माना जा रहा है।
गणेश चतुर्थी मूर्ति स्थापना पूजा का शुभ मुहूर्त
शास्त्रों में ऐसा लिखा गया है कि भगवान गणेश का जन्म मध्यान काल के दौरान हुआ था इसीलिए गणेश पूजा के लिए मध्यान काल को उपयुक्त समय माना जाता है।
गणेश चतुर्थी —-बुधवार दिनांक 31 अगस्त 2022
चतुर्थी तिथि प्रारंभ — अगस्त 30, 2022 को दोपहर 3:33 पर
चतुर्थी तिथि समाप्त—–31 अगस्त, 2022 को दोपहर 3:22 पर
मध्यान्ह गणेश पूजा मुहूर्त—–सुबह 11:00 से दोपहर 1:38 तक
कुल अवधि—–2 घंटे 33 मिनट
गणेश विसर्जन शुक्रवार—- सितंबर 9, 2022 को

गणेश चतुर्थी पूजा विधि
-सुबह नहाने की प्रक्रिया संपन्न करने के बाद गीली मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति बना ले और उसे सुखा दे।
-शुद्ध घी और सिंदूर ,हल्दी, चंदन से उनका श्रृंगार कर दें और जनेऊ पहनाए।
-घर के उत्तर पूर्व दिशा में मूर्ति की स्थापना करें।
– धूप दीप और अगरबत्ती जलाएं। फल फूल अर्पित करे साथ ही साथ मोदक के लड्डू का भोग लगाएं।
-कपूर जलाकर आरती करें।
-लगातार 10 दिनों तक प्रतिदिन सुबह-शाम ऐसे ही पूजन करें। अनंत चतुर्थी के दिन गणपति मूर्ति का विसर्जन विधि विधान से कर दें।
गणेश चतुर्थी का महत्व
गणेश उत्सव हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और चतुर्दशी को समाप्त होता है। यह उसे कुल 10 दिन तक चलता है। गणेश भगवान के अलग-अलग नाम है। हर दिन उन्हें अलग-अलग परिधान पहनाए जाते हैं। गणेश भगवान को लंबोदर और गजानन के नाम से भी जाना जाता है।
गणेश चतुर्थी मूर्ति विसर्जन तारीख
इस वर्ष गणपति स्थापना 31 अगस्त को की जाएगी। यह उत्सव कुल 10 दिनों तक चलेगा। 9 सितंबर 2022 को भगवान गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा। इस दिन लोग ‘गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के ‘जयकारों के साथ गणेश विसर्जन करते हैं|इस दिन अनंत चतुर्थी तिथि भी रहती है। विसर्जन के साथ ही 15 दिनों का पितृपक्ष शुरू हो जाता है।
👉KRISHNA JANMASHTAMI BEST WISHESH AND QUOTES 2022
👉जानिए बासी मुंह पानी पीने के अनिगिनत फायदे