Happy Makar Sankranti 2023: Best wishes, Quotes and Messages For Friends and Relatives

0
MAKAR SANKRANTI WISHES
MAKAR SANKRANTI WISHES

Makar Sankranti 2023: Best wishes, Quotes and Messages For Friends and Relatives

Happy Makar Sankranti

जिस तरह होली, दिवाली तथा राखी का त्यौहार हिंदुओं में प्रचलित है उसी प्रकार  मकर संक्रांति का त्योहार हिंदुओं में एक विशेष महत्व रखता है। मकर संक्रांति का त्यौहार सूर्य पर आधारित पंचांग की गणना के आधार पर मनाया जाता है। मकर संक्रांति का त्यौहार अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग नाम  से नामा से जाना जाता है ।उत्तर प्रदेश में इस त्यौहार को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। यह त्यौहार हर वर्ष 1 जनवरी को मनाया जाता है परंतु इस वर्ष यह 15 जनवरी को मनाया जाने वाला है। इस त्यौहार के दिन भारत की जो पवित्र  नदिया है गंगा, यमुना इसमे श्रद्धालु स्नान करके अपने जीवन को कृतार्थ करते हैं। मकर संक्रांति के त्योहार पर यदि आप अपने दोस्तों ,मित्रों सगे संबंधियों को संदेश भेजना चाहते हैं तो मैं कुछ ऐसे संदेशों की श्रृंखला दे रहा हूं जिसे पढ़कर आप अपने दोस्तों या सगे संबंधियों को शुभकामना भेज सकते हैं।

1) सूर्य ने बदली अपनी राशि,

गंगा स्नान कर आए सब उपवासी,

जीवन में हो सिर्फ खुशियों की फुहार,

आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार,

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।

2)। तन में मस्ती मन में उमंग,

चलो आकाश में डाले रंग,

हो जाए सब संग संग,

उड़ाई पतंग हैप्पी मकर संक्रांति ।।

3) हो आपके जीवन में खुशियांली,

कभी भी ना रहे कोई दुख देने वाली पहेली,

सदा खुश रहे आप और आपकी फैमिली,

हैप्पी मकर संक्रांति 2023

4) पल-पल सुनहरे फूल खिले,

कभी ना हो कांटो का सामना,

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,

संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना ।।

5) पतंगों का नशा , मांझे की धार,

सर्दी की मार फिर भी दिल है बेकरार,

मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार ।

हैप्पी मकर संक्रांति

6) तन में मस्ती मन में उमंग,

चलो आकाश में डाले रंग,

हो जाए सब संग संग,

उड़ाई पतंग ।।।

हैप्पी मकर संक्रांति 2023

7 ) भगवान भास्कर आपको,

यस वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें,

शुभ मकर संक्रांति 2023।

8) उदारता, दान, और धर्म परायणता के पर्व,

मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभ कामना।

9) सपनो को लेकर मन में,

उड़ायेगे पतंग आसमान में,

ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,

जो भर देगी देगी जीवन में खुशियों की तरंग

मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं ।

10) तिलगुड का लड्डू और खिचड़ी खूब खाए,

आपकों मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

MAKAR SANKRANTI WISHES
MAKAR SANKRANTI WISHES

11) गंगा जमुना के तट पर उमड़ा जनसैलाब,

और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,

यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास,

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।

12) सुंदर कर्म ,शुभ पर्व, हर पल सुख,

और हर दिन शांति,

आप सबके लिए लाए अबकी मकर संक्रांति ।

13) इस वर्ष की मकर संक्रांति,

आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,

मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची,

इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति।

14) हमेशा चेहरे पर मुस्कान के खिले,

कभी ना हो मुश्किलों में सामना,

आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे,

मकर संक्रांति पर हमारी यही है कामना,

15) पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान,

गुड से भी मीठा हो आपका जीवन,

आप हमेशा रहे मेरे संग,

हैप्पी मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

16) रिश्तो में घुले गुड़ सा मीठा पान,

सब साथ में उड़ाएंगे पतंग,

मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं !!

17) मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,

दिलों में ख़ुशी और अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार ।।

हैप्पी मकर संक्रांति 2023

18) मंदिर की घंटी आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार

हैप्पी मकर संक्रांति 2023

19) पल-पल सुनहरे फूल खिले,

कभी ना हो कांटो का सामना,

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,

संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना ।।

हैप्पी मकर संक्रांति 2023 !!

20) दिल को धड़कन से पहले,

दोस्तों को दोस्ती से पहले,

प्यार को मोहब्बत से पहले,

खुशी को गम से पहले,

आपको कुछ दिन पहले,

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सबसे पहले ।।

हैप्पी मकर संक्रांति 2023

👉आधार मे पत्नी का सरनेम और पता कैसे अपडेट करे

👉आधार अपडेट फॉर चिल्ड्रन कैसे करे

👉PAN कार्ड से AADHAR कैसे लिंक करे

👉आधार से रैशन कार्ड कैसे लिंक करे

👉 धूम्रपान से कैसे बचे??

👉आंवला एक गुणकारी औषधि

👉जानिए बासी मुंह पानी पीने के अनिगिनत फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here