HINDI DIWAS SPPECH IN HINDI |हिन्दी दिवस भाषण

0

HINDI DIWAS SPPECH IN HINDI |हिन्दी दिवस भाषण

भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली  यदि कोई भाषा है तो वह है हिंदी। इसीलिए तो हर वर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 14 सितंबर को ही डॉक्टर राजेंद्र सिंह जी की जयंती भी मनाई जाती है जिन्होंने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का मान दिलाने के लिए अथक प्रयास किया था।

हिन्दी महज एक  भाषा ही नहीं है बल्कि सभी भारतीयों को एक सूत्र में बांधने का भी काम करती हैं। यह एक ऐसी भाषा है जो एक मन से दूसरे मन को जोड़ने का कार्य करती है। आशुतोष जी की 1 पंक्तियों के अनुसार हिंदी  भाषा ही नहीं बल्कि हमको रचती है। यह दुनिया भर के भारतीयों को भावनात्मक रूप से एक साथ जोड़ने का भी काम करती हैं।

भारत में हजारों बोलियां, सैकड़ों भाषाएं बोली जाती है। इसीलिए आजादी मिलने के बाद देश के सामने सबसे बड़ा प्रश्न था भाषा को लेकर। लोगों का सोचना था कि आजादी के बाद ऐसी कौन सी भाषा है जिसे देश की राजभाषा का दर्जा दिया जा सकता है। बाद में इस बात को ध्यान में रखते हुए संविधान सभा में एकमत के साथ 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दे दिया गया। इसी वजह से हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

साल 1918 में एक हिंदी साहित्य सम्मेलन के दौरान महात्मा गांधी जी ने हिंदी भाषा को राजभाषा बनाने की इच्छा जाहिर की थी। उस समय उन्होंने हिंदी को जनमानस की भाषा का दर्जा दिया। इसलिए पहली बार सन 1953 में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया था।

हिंदी दिवस के दिन स्कूलों कॉलेजों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम होते हैं। इस अवसर पर हिंदी दिवस के महत्व को बताने के लिए भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। यदि आप भाषण  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं और अपने भाषण को दमदार बनाना चाहते हैं तो हमारे इस  लेख पर जरूर ध्यान दें। यदि आपने हमारे बताए   तरीकों का अनुसरण किया तो निश्चित ही आपके भाषण से सभा मे  तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठेगी।

ऐसे करे भाषण तैयार(HINDI DIWAS SPPECH IN HINDI)

यदि भाषण की शुरुआत शायरी या किसी दमदार डायलॉग से करेगे तो भाषण पर तालियों की गूंज उठेगी। ध्यान रहे भाषण के दौरान हिंदी दिवस का महत्व  और इतिहास का जिक्र करना ना भूले नहीं तो हिंदी दिवस पर भाषण अधूरा   माना जाएगा। नीचे दी गई इन पंक्तियों से अपने भाषण की शुरुआत करें।

हमारी एकता और अखंडता ही देश की पहचान है,

हिंदुस्तानी है हम और हिंदी हमारी जुबान है।

अब आपको भाषण की शुरुआत इस प्रकार करना……

सुप्रभात सभा में उपस्थित आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय ,माननीय शिक्षक एवं मेरे प्रिय साथियों सर्वप्रथम आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…

हिंदी दिवस पर आप सभी ने मुझे बोलने का मौका दिया इसलिए आप सभी का मैं आभार व्यक्त करता हूं। प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को इस दिन हमारी मातृ भाषा को राजभाषा का दर्जा मिला था। प्रत्येक भारत वासियों के लिए यह बड़े गर्व का दिन है। हम सभी जानते हैं कि हिंदी ऐसी भाषा है जो लोगों के दिलों को जोड़ने का कार्य करती है। हिंदी दिवस के अवसर पर दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में समारोह भी आयोजित किए जाते हैं। इस दिन हिंदी भाषा में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लोगों को राजभाषा के पुरस्कारों से नवाजा जाता है।

बीच बीच  मे नीचे दिए गए पंक्तियों का भी इस्तेमाल करें।

हिंदी रस रसना चखे, करे दिलों पर राज ।

मधुर मधुर से  भाव  से हिंदी है सरताज ||

 अब तो मिलना चाहिए हिंदी को सम्मान ।

पूर्ण राष्ट्रभाषा बने ऐसा लो संज्ञान ।।

इसके बाद आपको हिंदी दिवस के महत्व और इतिहास के बारे में भी थोड़ी जानकारी देनी है।इसकी जानकारी आपको शुरू मे ही दी गई हैं |

इस कविता के साथ करें भाषण का अंत

हिंदी हमारी आन है ,हिंदी हमारी शान है,

हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।|

हिंदी हमारी वर्तनी, हिंदी हमारा व्याकरण |

हिंदी हमारी संस्कृति हिंदी हमारा आचरण।|

👉 धूम्रपान से कैसे बचे??

👉आंवला एक गुणकारी औषधि

👉जानिए बासी मुंह पानी पीने के अनिगिनत फायदे

👉शिक्षक दिवस निबंध हिन्दी मे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here