How to Aadhar Card Ration Card link: घर बैठे आसानी से अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने का आसान तरीका

0
link aadhaar to ration card online offline
link aadhaar to ration card online offline

How to Aadhar Card Ration Card link, घर बैठे आसानी से अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने का आसान तरीका,आधार कार्ड  को राशन कार्ड से जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज,आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोडने के फायदे,आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करे

How to Aadhar Card Ration Card link

पिछले कुछ  वर्षों से भारतीय सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार लोग अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करा रहे थे। भारतीय सरकार के अनुसार अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करना अनिवार्य है। अब आप अपने आधार और राशन कार्ड को ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं। साथियों इस लेख के माध्यम से आपको बताना वाला हू कि आधार कार्ड को राशन कार्ड से किस प्रकार लिंक  कर सकते हैं? आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज लगेंगे? आधार कार्ड को राशन  कार्ड से लिंक करने पर कौन-कौन से फायदे होंगे? जैसे इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाला हू। जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे  साथ इस लेख में अंत तक बने रहें।

आधार कार्ड  को राशन कार्ड से जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज(How to Aadhar Card Ration Card link)

-परिवार सदस्यों की आधार कार्ड की फोटो कॉपी या डुप्लीकेट कॉपी

-परिवार के मुखिया के आधार कार्ड की फोटो कॉपी या डुप्लीकेट कॉपी

-परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो 

-सत्यापन उद्देश्यों के लिए मूल राशन कार्ड के साथ राशन कार्ड की फोटोकॉपी या डुप्लीकेट कॉपी

-यदि आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं हो तो बैंक पासबुक की फोटो कॉपी या डुप्लीकेट कॉपी

आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोडने के फायदे(How to Aadhar Card Ration Card link)

-इन कार्ड को लिंक करने से धोखाधड़ी के मामले में भी कमी आएगी

-एक परिवार के भीतर कई डुप्लीकेट राशन कार्ड हटाना।

-भ्रष्टाचार और बिचौलियों जैसे मामले में कमी होगी।

-गरीबी रेखा से नीचे परिवारों के लिए लाभ प्राप्त करने वाले फर्जी राशन कार्ड धारकों को योग्य लोगों का वितरण सुनिश्चित करना

-फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण वास्तविक लाभार्थियों को सत्यापित करने में मदद करेगा।

link aadhaar to ration card online offline
link aadhaar to ration card online offline

आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करे ।

-अपने राज्य के आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली ( पीडीएस पोर्टल) पर जाए

-इसके बाद एक एक्टिव कार्ड के साथ आधार लिंक का चयन करें।

-इसके बाद  राशन कार्ड नंबर और उसके बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करें

-इसके बाद अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करे

-जारी रखे या सबमिट करे बटन का चयन करे।

-इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।

-आधार राशन लिंक पेज  पर ओटीपी को दर्ज करे।

-एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद . आपकों इसकी सूचना देने वाला एक SMS प्राप्त होगा।

How to Aadhar Card Ration Card link

👉 धूम्रपान से कैसे बचे??

👉आंवला एक गुणकारी औषधि

👉जानिए बासी मुंह पानी पीने के अनिगिनत फायदे

👉शिक्षक दिवस निबंध हिन्दी मे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here