HOW TO LINK AADHAR CARD TO PAN CARD | आधार कार्ड से पैन कार्ड से कैसे लिंक करे

0
HOW TO LINK AADHAR CARD TO PAN CARD
HOW TO LINK AADHAR CARD TO PAN CARD

आयकर विभाग ने आधार से पैन कार्ड लिंक (HOW TO LINK AADHAR CARD TO PAN CARD )कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च2022 निर्धारित कर दी है। यदि अभी तक आपने अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी से जल्दी लिंक करा दीजिए। आयकर ने यह भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कि आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करना बहुत ही आसान है। जितना जल्दी आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करा देंगे उतना ही कम नुकसान होने वाला है। आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कराने की प्रक्रिया मात्र 1 से 2 मिनट की है, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से ऑनलाइन पर तरीके से संपन्न कर सकता है। आइए जानते हैं कि किस प्रकार आधार कार्ड से पैन कार्ड को आसानी से लिंक किया जा सकता है।

HOW TO LINK AADHAR CARD TO PAN CARD

1)ऑनलाइन तरीके से,

👉आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए गए लिंक को ओपन करें।

https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home

👉इसके बाद लिंक आधार कार्ड पर क्लिक करें

👉इसके बाद अपनी सारी डिटेल्स भरे।

👉सारी डिटेल्स भरने के बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से तुरंत लिंक हो जाएगा।

एक अन्य तरीके से भी आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक किया जा सकता है|

 2)SMS सेवा का इस्तेमाल करके

👉यदि आप SMS सेवा का इस्तेमाल करके आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए नंबर पर मैसेज करना होगा और आसानी से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है।

56768 या 56161

👉यदि आपने अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक करा लिया है तो, कंफर्मेशन करने के लिए आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसकी स्थिति को चेक कर सकते।

आधार कार्ड को पैन कार्ड लिंक ना कराने से भरने होंगे जुर्माना

आयकर विभाग का कहना है कि यदि आपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से 31 मार्च 2022 तक लिंक नहीं कराया है तो उसके बाद कम से कम ₹10000 का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसीलिए यदि आप अपने ₹10000 को बचाना चाहते हो या जुर्माना देने से बचना चाहते हो तो आधार कार्ड को पैन कार्ड से जल्दी से लिंक करवा ले।

सरकारी योजनाओं से होना पड़ेगा वंचित

आज आधार कार्ड एक सरकारी दस्तावेज बन गया है। लोगों का आधार कार्ड बनवाने के लिए सरकार का मकसद है राष्ट्रीय पहचान नंबर जारी करना। यदि आपने आधार कार्ड बनवाया है परंतु से पैन कार्ड से लिंक नहीं  किया है तो आने वाले समय में कई सारी सरकारी योजनाओं से आपको वंचित होना पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर आपका राशन कार्ड नहीं बन पाएगा, बैंकों और डाकघरों में खाता नहीं खुल सकेगा आप किसी भी प्रकार की वित्तीय लेनदेन नहीं कर सकेगे । इसके साथ साथ किसी भी प्रकार की सरकार या निजी कामों में बाधाएं भी उत्पन्न हो सकती हैं |

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

👉बजट 2022

👉PVC AADHAR CARD के लिए ऑनलाइन

👉HOW TO GET DUPLICATE DRIVING LICENSE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here