साथियों आज के इस लेख के माध्यम से आपको बताऊंगा कि किसी भी ट्रेन के टिकट का जो 5 Digit नंबर(INDIAN RAILWAYS TICKET DETAIL) होता है , उसका क्या मतलब होता है?तो मित्रों जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।
Table of Contents
🔆प्रस्तावना (INDIAN RAILWAYS TICKET DETAIL)
साथियों यदि आप ट्रेन से यात्रा करते हो ,तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी। आपने अक्सर ट्रेन टिकट पर पांच डिजिट(5 DIGITS) का नंबर देखा होगा। यह विशेष नंबर हमें कई प्रकार की जानकारी जैसे यह गाड़ी कहां से आ रही है, कहां जाएगी, ट्रेन की स्थिति और कैटेगरी के बारे में बताता है।
🔆क्या होता है 5 डिजिट के नंबर का अर्थ
साथियों रेलवे बोर्ड द्वारा प्रत्येक गाड़ी को एक विशेष नंबर प्रदान किया गया। यह नंबर उस गाड़ी का पहचान होता है। ये डिजिट 0 से लेकर 9 तक के हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन 5 डिजिट के नंबर के बारे में-
🔆किस डिजिट(DIGITS) का क्या मतलब है?
आइए जानते हैं 5 डिजिट में से पहले(FIRST) डिजिट (0-9) के अलग-अलग अर्थ-
यदि 5 डिजिट में से पहला डिजिट जीरो (0)है तो उसका अर्थ होता है कि ट्रेन स्पेशल ट्रेन है।स्पेशल ट्रेन के अंतर्गत समर स्पेशल ,हॉलीडे स्पेशल या अन्य स्पेशल ट्रेनें आती है।
यदि पहला डिजिट एक(1) है तो इसका अर्थ होता है कि ट्रेन लंबी दूरी तक जाती है साथ ही साथ यह ट्रेन राजधानी, शताब्दी ,जनसाधारण ,संपर्क क्रांति ,गरीबरथ, दुरंतो होगी।
यदि पहला डिजिट दो(2) है तो इसका अर्थ होता है कि ट्रेन लंबी दूरी की है।1-2 दोनों ही डिजिट की ट्रेनें एक ही श्रेणी में आती है।
अगर पहला डिजिट तीन (3) है तो यह ट्रेन कोलकाता सब अर्बन ट्रेन है।
अगर पहला डिजिट चार (4 )है तो यह नई दिल्ली, चेन्नई ,सिकंदराबाद और अन्य मेट्रो सिटी की सब अर्बन ट्रेन है।
🔆5 से 9 तक डिजिट(DIGITS) का मतलब
👉यदि पहला डिजिट 5 है तो इसका मतलब है सवारी गाड़ी होगी|
👉यदि पहला डिजिट 6 है तो ये मेमो ट्रेन है।
👉यदि पहला डिजिट 7 है तो यह डेमू ट्रेन है।
👉अगर पहले डिजिट 8 है तो यह आरक्षित ट्रेन है।
👉यदि पहला डिजिट 9 है तो यह मुंबई की सबअर्बन ट्रेन है|
🔆दुसरा और उसके बाद का डिजिट
साथियों आपको बताना चाहूंगा कि ट्रेन टिकट का जो दूसरा और उसके बाद का डिजिट होता है वह पहले डिजिट के अनुसार ही होता है। जैसे अगर किसी ट्रेन के पहले लेटर 0,1 और 2 से शुरू होते हैं तो बाकी के 4 लेटर रेलवे जोन और डिविजन को दर्शाते हैं। यह 20114 डिजिट स्कीम के अनुसार होता है।
🔆आइए जानते हैं इन नंबरों के बारे में
👉0- कोंकण रेलवे
👉1- सेंट्रल रेलवे, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे
👉2- सुपरफास्ट,शताब्दी, जन शताब्दी को दिखाता है. इन ट्रेन के अगले डिजिट जोन कोड को दर्शाते हैं.
👉3- ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे
👉4- नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
👉5- नेशनल ईस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
👉6-साउथर्न रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
👉7- साउथर्न सेंट्रल रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
👉8-साउथर्न ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्टल रेलवे
👉9-वेस्टर्न रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे
इसके आलावा आपको यह जानना जरूरी है कि जिस ट्रेन का पहला डिजिट 5,6,7 में से एक होता है उनका दूसरा डिजिट जोन को दिखाता है और बाकी डिजिट उनके डिवीजन कोड को बताता है।
🔆निष्कर्ष
तो साथियों इस प्रकार हमने ट्रेन की टिकट पर लिखे 5 डिजिट का नंबर का क्या मतलब होता है, उसके बारे मे जानकारी प्राप्त की |