Table of Contents
INVESTMENTMENT TIPS 2023: 2023 में प्रति माह ₹1000 जमा करके प्राप्त करे दो करोड़ से ज्यादा फंड, पूरी जानकारी यहां जाने
साथियों आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि किस प्रकार कम बचत या निवेश करके आप बड़े फंड को तैयार कर सकते है।
आजकल लोगों की रहने की लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल चुकी है। पहले लोग निवेश और बचत करने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। परंतु आज वह समय नहीं रहा। धीरे-धीरे लोग सुरक्षित निवेश पर पूरी तरह से फोकस कर रहे हैं। जानकारों का मानना है कि यदि वर्तमान में आप छोटे-मोटे निवेश करते हैं तो भविष्य में आप को बहुत बड़ा सपोर्ट मिलता है।
इसीलिए आपको बताना चाहूंगा कि यदि आपने अभी तक किसी भी प्रकार का निवेश शुरू नहीं किया है तो जल्दी से जल्दी निवेश करना शुरू कर दीजिए। यह साल धीरे-धीरे बीतने वाला है। आप अपने निवेश की शुरुआत 2023 से कर सकते हैं। इसलिए यदि अगले साल आप निवेश करना चाहते हैं तो उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए।
निवेश हेतु प्रतिमा ₹1000 की बचत करें
साथियों यदि परिवार के बीच में रहकर भी आप बचत नहीं कर पा रहे हैं तो मैं आपको बताने वाला हूं कि किस प्रकार आप छोटे-छोटे निवेश के माध्यम से एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। यदि आप एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको प्रतिमाह कम से कम ₹1000 की बचत करनी होगी। प्रतिमाह ₹1000 जमा करना बहुत बड़ा मुश्किल काम नहीं है। बस कुछ खर्चों को मिनिमाइज कर दीजिए ,फिर देखिए किस प्रकार प्रतिमाह आपका आसानी से 1000 रु जमा हो जाता है।
SYSTEMATIC INVESTMENT (SIP) शुरू करके करोड़पति बनने तक का सफर
साथियों साल 2023 में प्रतिमाह ₹1000 की एसआईपी(SIP) से शुरुआत करके करोड़पति बनने तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं। इसके लिए आप को प्रति माह ₹1000 का निवेश म्यूचल फंड में करना होगा। आज के समय में म्युचुअल फंड कंपनियां अपने निवेशकों को 20% से भी ज्यादा रिटर्न देना शुरू कर दी है। कहने का तात्पर्य है कि यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त हो सकता हैं। और आपके करोड़पति बनने का सपना भी साकार हो सकता है।
यदि सालाना 15% रिटर्न मिला तो
साथियों यदि आप प्रतिमाह ₹1000 म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो इस प्रकार 20 सालों में आपकी कुल निवेश रकम 2.4 लाख रुपए हो जाएगी। यदि आपको 15% रिटर्न मिले तो बीस साल के बाद मेच्योरिटी पे करीबन 15 लाख 16 हजार रुपए का रिटर्न मिलेगा। यदि आपको सालना निवेश पर 20% का रिटर्न मिले तो कुल फंड 31.61 लाख हो जायेगा।
30 साल के निवेश करने पर होगा जबरदस्त फायदा
यदि आप प्रतिमाह ₹1000 का निवेश 25 सालों तक करते हैं तो 20% वार्षिक रिटर्न की दर से maturity पर आपको 86.27 लाख रुपए का फंड मिलेगा| अब इस अवधि को बढ़ाकर 30 साल कर दिया जाए तो 20% के रिटर्न से आपको 2 करोड़ 33 लाख 60 हज़ार का फंड तैयार हो जायेगा।
साथियों आपको बताना चाहूंगा कि म्यूचुअल फंड में निवेशको को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। इसलिए यदि म्यूचुअल फंड में आप छोटी-छोटी रकम का निवेश करते हैं तो एक निश्चित समय के बाद बड़ा फंड तैयार होने की उम्मीद रहती है।
👉आधार मे पत्नी का सरनेम और पता कैसे अपडेट करे
👉आधार अपडेट फॉर चिल्ड्रन कैसे करे
👉PAN कार्ड से AADHAR कैसे लिंक करे