IRCTC TRAIN TICKET BOOKING AGENT 2022 |IRCTC टिकट एजेंट बनकर खूब कमाये

0
irctc train ticket booking agent
irctc train ticket booking agent

साथियों आज के इस लेख के माध्यम से आपको बताऊंगा कि किस प्रकार आप भारतीय रेलवे( IRCTC TRAIN TICKET BOOKING AGENT)के साथ जुड़कर एक अच्छे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं तथा भविष्य में जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं। तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए मित्रों आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

प्रस्तावना (IRCTC TRAIN TICKET BOOKING AGENT )

साथियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईआरसीटीसी (IRCTC)रेलवे की एक सर्विस है। इस सर्विस के माध्यम से आप ट्रेन टिकट की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं। परंतु यदि आप इस IRCTC की मदद से अच्छी इनकम कमाना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही कमाई की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको टिकट एजेंट बनना होगा इसके बदले आप महीने के 80 हजार तक या उससे अधिक तक  के इनकम की कमाई कर सकते हैं।

इस प्रकार बनेंगे आईआरसीटी  एजेंट

साथियों आईआरसीटीसी के एजेंट बनने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने के बाद आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन जाएंगे और घर बैठे ऑफिस खोल कर मोटी कमाई कर सकते हैं। एजेंट बनने के बाद हर एक ट्रेन के टिकट को  बुक कर सकते हैं ,जिसमें तत्काल ,आरएसी (RAC)आदि शामिल है। टिकट बुक करने के एवज में आईआरसीटीसी की तरफ से एजेंट को अच्छा खासा कमीशन मिलता है।

किस प्रकार कर सकेंगे अच्छी कमाई

एजेंट बनने के बाद जब आप किसी यात्री के लिए नॉन एसी कोच(NON AC) का टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको ₹20 प्रति टिकट और एसी क्लास(AC )का टिकट बुक करने पर प्रति टिकट ₹40 का कमीशन आईआरसीटीसी की तरफ से मिलता है। इसके साथ ही साथ टिकट की कीमत का 1 फ़ीसदी भी एजेंट को दिया जाता है।

किस प्रकार बन सकेंगे आईआरसीटीसी के एजेंट 

   एक साल का एजेंट बनने के लिए आईआरसीटीसी को ₹3999 फीस देनी होगी। साथ ही साथ  यदि आप 2 साल के लिए एजेंट बनना चाहते हो तो आपको ₹6999 देना होगा। एजेंट के तौर पर 1 महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट ₹10 की फीस देनी होगी जबकि 1 महीने में 101 से 300  टिकट बुक करने पर प्रति टिकट ₹8 और 1 महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट ₹5 की फीस देनी होती है।

किस प्रकार बुक करें अनलिमिटेड टिकट

आईआरसीटीसी एजेंट बनने के बाद सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अनलिमिटेड टिकट बुक कर सकते हैं इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है। इतना ही नहीं आप एजेंट बनकर ट्रेन के अलावा एयर टिकट भी बुक कर सकते हैं|

निष्कर्ष

तो साथियों इस प्रकार हमने IRCTC TRAIN TICKET BOOKING AGENT बनने की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है |

👉 ट्रेन की टिकट पर लिखा 5 डिजिट का नंबर है बहुत खास

👉 पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना

👉 AYUSHMAN CARD 2022

👉 12 तरीके से फ्री मे पैसे कमाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here