LIC JEEVAN LABH POLICY: एलआईसी की जीवन लाभ योजना में ₹256 निवेश कर के पाए 54 लाख रुपए की  मोटी रकम

0

LIC JEEVAN LABH POLICY: एलआईसी की जीवन लाभ योजना में ₹256 निवेश कर के पाए 54 लाख रुपए की  मोटी रकम

प्रस्तावना(LIC JEEVAN LABH POLICY)

साथियों आपको बताना चाहूंगा कि एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए नए नए प्लांन और स्कीम लॉन्च करती रहती है। अगर आर एलआईसी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे  है तो आज मैं आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाला हूं जिसमें आप  निवेश करके कम से कम ₹54 लाख  की मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं। 

इस स्कीम के अंतर्गत आपको रोजाना ₹250 का निवेश करना होगा। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें कोई भी रिस्क फैक्टर नही हैं।  और मुनाफा निश्चीत है। तो साथियों चलिए इस लेख के अंतर्गत मैं आपको बताता हूं कि एलआईसी जीवन लाभ योजना क्या है? इस योजना के फायदे कौन-कौन से है।

क्या है LIC JEEVAN LABH योजना?

साथियों जिस योजना के बारे में हम बात कर रहे है, उस योजना का नाम है एलआईसी जीवन लाभ योजना । यह एलआईसी की शानदार स्कीम है जो नॉन लिंक्ड और प्रॉफिट वाला प्लान है। इसमें निवेशक को छोटी रकम निवेश करके एक बड़ी और मोटी रकम प्राप्त होती। 

इसके अलावा यदि आप इस स्कीम में निवेश करते हैं और किसी कारणवश आपकी दुर्घटना हो जाती है तो ऐसी स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता भी प्राप्त होती है। इस योजना की एक खास बात यह भी है कि इस योजना के लिए आप निवेश के रूप में किसी भी अमाउंट का प्रीमियम चुन सकते हैं।

LIC JEEVAN LABH के फायदे

-इसमें पॉलिसी धारक 10,13  और 16 सालों तक पैसा जमा कर सकता है|

 -जिनमें 16 से 25 साल के मैच्योरिटी पर पैसा दिया जायेगा।

-इस पॉलिसी में निवेश करने वाला व्यक्ति भारतीय निवासी होना चाहिए।

-इस पॉलिसी के अंदर 8 साल से 59 साल के बीच का नागरिक निवेश कर सकता है।

-इस पॉलिसी की खास बात यह भी है कि मैच्योरिटी पर रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ भी प्राप्त होता है।

-ध्यान रहे कि इसमें 59 साल वाले व्यक्ति 16 साल वाली बीमा पॉलिसी भी चुन सकते हैं ताकि मेच्योरिटी पर उनकी उम्र 75 साल से अधिक ना हो।

-इस पॉलिसी के अंतर्गत किसी भी राशि  का प्रीमियम  और अवधि चुनने का अधिकार होता है।

-उदाहरण के तौर पर यदि  इस पॉलिसी के अंतर्गत आप ₹256 का रोजाना निवास करते हैं तो मेच्योरिटी पर आपको  ₹54 मिल सकते हैं|

 जानिए किस प्रकार आप रु 256 निवेश करके   ₹54 लाख  पाएंगे(कलकुलेशन)

कि साथियों आइए मैं आपको समझाता हूं कि किस प्रकार मेच्योरिटी पर आप ₹54 लाख रूपए  प्राप्त कर सकते हैं।

मान लीजिए कि आप जीवन लाभ पॉलिसी में 25 साल के लिए निवेश करते है,

अब आपको हर दिन ₹256 का निवेश करना है इस प्रकार महीने में कुल ₹7700 का निवेश हो जाएगा।

इस प्रकार यदि साधना बात करें तो कुल निवेश

12×7700=92,400 रूपये का हो जायेगा।

इसी प्रकार आप कुल 25 सालों के निवेश करते हैं तो करीबन आपका 20 लाख (92,400×25) रुपए तक जमा हो जाएगा।

इस प्रकार मैच्योरिटी होने के बाद पॉलिसीहोल्डर को  ₹54 लाख की मोटी राशि   रिटर्न के रूप में प्राप्त होगी।

ऑफलाइन तरीके से किस प्रकार निवेश करें

-यदि आप इस पॉलिसी में ऑफलाइन तरीके से निवेश करना चाहते हैं तो आपको अपनी नजदीकी एलआईसी की ब्रांच में विजिट करना होगा ।

 -वहां पहुंचने के बाद पॉलिसी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको एक आवेदन फॉर्म लेना होगा। 

-आवेदन फॉर्म को ध्यान से पढ़ कर भरने के बाद जो भी जरूरी दस्तावेज होंगे उन्हें फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे।

 -भरे हुए फार्म को दस्तावेज के साथ एलआईसी की ब्रांच में जमा करना होगा।

लोन लेने की सुविधा

यदि आप इस पॉलिसी में निवेश करते हैं और कम से कम 3 साल तक प्रीमियम भरते हैं तो इसके बाद आप इस पॉलिसी के आधार पर लोन भी प्राप्त कर सकते हैं|

इनकम टैक्स में छूट

यदि आप इस पॉलिसी में निवेश करते हैं तो इनकम टैक्स की 80C के तहत आप इनकम टैक्स में छूट भी प्राप्त कर सकते हैं|

LIC JEEVAN LABH के लिए आवश्यक दस्तावेज़

 आधार कार्ड

Pan Card

दो फोटो

सक्रिय मोबाइल

ईमेल आईडी

निष्कर्ष :तो साथियों ऊपर दी गई जानकारी कैसी लगी जरूर कमेन्ट बॉक्स मे लिखे |

👉आधार मे पत्नी का सरनेम और पता कैसे अपडेट करे

👉आधार अपडेट फॉर चिल्ड्रन कैसे करे

👉PAN कार्ड से AADHAR कैसे लिंक करे

👉आधार से रैशन कार्ड कैसे लिंक करे

👉 धूम्रपान से कैसे बचे??

👉आंवला एक गुणकारी औषधि

👉जानिए बासी मुंह पानी पीने के अनिगिनत फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here