BIOGRAPHY OF 2021 MISS UNIVERSE HARNAAZ KAUR SANDHU |हरनाज़ संधु कौर की जीवनी

0
miss universe harnaaz sandhu kaur

साथियों आज के इस आर्टिकल में हम 2021 मिस यूनिवर्स  हरनाज़ कौर संधू (MISS UNIVERSE HARNAAZ KAUR SANDHU ) के  जीवनी(BIOGRAPHY) के बारे में संपूर्ण जनकारी प्राप्त करनेवाले है।

🔆 प्रस्तावना –

भारत देश हमेशा एक प्रतिभाशाली संपन्न देश रहा है। इस देश  में हर एक क्षेत्र में कई टैलेंटेड लोगों  का जन्म हुआ है। इन्हीं प्रतिभाशाली विभूतियों ने भारत का नाम सात समंदर पार भी रोशन किया है। इन्हीं  प्रतिभाशाली विभूतियों में एक है हरनाज कौर संधू । हरनाज संधू की बात की जाए तो उन्हें 12 दिसंबर 2021 से पहले कोई भी नहीं जानता था पर 12 दिसंबर 2021 एक ऐसा दिन है जिस दिन से उन्हें पूरा विश्व मिस यूनिवर्स के नाम से जानने लगा। इस बार(2021 मे)  70 वा मिस यूनिवर्स का आयोजन इजराइल देश में किया गया था। भारत की तरफ से Harnaaz Kaur Sandhu ने प्रतियोगिता में भाग लिया था,और इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर अपने नाम किया । बड़े  संजोग की बात यह है कि 21 वर्षीय Harnaaz Sandhu ने  21 वर्ष बाद मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम दर्ज कराया। इसके पहले 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन तथा सन् 2000 में भारतीय अभिनेत्री लारा दत्ता ने भी यह खिताब जीतकर भारत देश का नाम विश्व में रोशन किया। कहने का तात्पर्य  यह है कि भारत की तरफ से तीसरी बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने का श्रेय Harnaaz Kaur Sandhu  को 2021 में मिला।

मित्रों आज का हमारा जो लेख है Harnaaz Sandhu Kaur   के प्रति समर्पित है। आज हम उनके पूरे  जीवन वृतांत के बारे में जानने का प्रयत्न करेंगे।

miss universe harnaaz sandhu kaur
Miss universe Harnaaz sandhu kaur biography

🔆 संक्षिप्त बिन्दु (जीवनी के )-

पूरा नाम हरनाज कौर संधु
जन्मदिनांक 3 मार्च 2000
जन्मस्थान चंडीगढ़ ,पंजाब ,भारत
पेशा मॉडेल ,ऐक्टर
आयु 21 वर्ष
खिताब मिस universe 2021
धर्म सिख
जाति पंजाबी
नागरिकता भारतीय
ऊँचाई 5 फूट 9 इंच
वजन 50 kg
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
संक्षिप्त बिन्दु (जीवनी के )

🔆 शुरुवाती जीवन परिचय और शिक्षा-

21 वर्षीय हरनाज कौर का का जन्म 2 मार्च सन 2000  को भारत के चंडीगढ़ (पंजाब)  में हुआ था। इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ में स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल से पूरी की है। स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने चंडीगढ़ में गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में एडमिशन लिया और वहां से M.A की डिग्री प्राप्त करने के बाद मॉडलिंग में करियर बनाना शुरू किया।

🔆 Harnaaz Sandhu द्वारा प्राप्त किए गए अवॉर्ड्स-

सन 2017 मिस चंडीगढ़
सन 2018मिस मैक्स इमरजिग स्टार ऑफ इंडिया
सन 2019 फेमिना मिस इंडिया पंजाब
सन 2021 मिस universe का खिताब
अवॉर्ड्स

🔆 Harnaz संधु का परिवार-

Harnaaz संधू का जन्म  एक पंजाबी परिवार (सीख परिवार) में हुआ । इनके पिता का नाम परमजीत सिंह संधू और माता का नाम रविंद्र कौर/ रूबी संधू है।

🔆 Harnaz संधु का परिवार के प्रति विचार-

Harnaaz संधु का कहना है कि इस पूरी मिस यूनिवर्स की यात्रा में उनके परिवार ने काफी मदद की है। उन्होंने अपनी मां की प्रशंसा करते हुए कहा है कि हर कठिन परिस्थिति में मां ने मुझे सहारा प्रदान किया है आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। मेरा परिवार मेरे पीछे एक स्तंभ बनके हमेशा खड़ा रहा है।

🔆 फिल्मी करियर- 

 Harnaaz संधु ने बहुत सारी पंजाबी फिल्मों में  एक्ट्रेस की भूमिका के रूप में  काम किया है। इन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी पूरा किया है। मॉडलिंग से संबंधित कई सारी  प्रतियोगिता में इन्होंने भाग भी लिया है। आगे चलकर ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इन की इंट्री बॉलीवुड फिल्मों में भी हो सकती है।

🔆 निष्कर्ष –

तो मित्रों इस प्रकार आज हमने मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधु के  जीवन के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की। इस आर्टिकल से संबंधित यदि आपके मन में कोई प्रश्न होगा तो कमेंट में प्रश्न लिखने की कोशिश करें। आपके  सवाल का जवाब देने का प्रयास हम जल्द से जल्द करेंगे।

🔆 FAQ-

1)हरनाज संधु का जन्म कब हुआ है?

3 मार्च सन 2000  को चंडीगढ़ में

2) हरनाज संधु कौर की उम्र कितनी है?

21 वर्ष

🔆 संज्ञा के भेद

🔆 सर्वनाम के प्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here