MOBILE TIPS: यदि आपका मोबाईल पानी मे गिर गया हो या बारिश मे भीग गया है तो ,तुरंत करे ये काम ,बच सकता है आपका मोबाईल खराब होने से
आजकल मोबाइल लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन गया है। सारे काम लोग मोबाइल से ही कर लेते हैं। बैंक में खाता खुलवाना, टिकट बुक करना, ऑनलाइन क्लास लेना, गेम खेलना , फिल्मे देखना, गाना सुनना जैसे इत्यादि महत्वपूर्ण काम मोबाइल से ही कर लिए जाते हैं। आजकल तो लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मोबाइल का इस्तेमाल बहुत तेजी से कर रहें है। कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक तक सभी शॉपिंग ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से कर ली जा रही है। आजकल अलग-अलग प्रकार के मोबाइल मार्केट में अवेलेबल है। मार्केट में ऐसे भी मोबाइल है जिनमें वाटर प्रूफ और वाटर रेजिस्टेंट जैसे फीचर पाए जाते हैं। परंतु ऐसे फीचर सभी मोबाइल में नहीं पाया जाता है। इसलिए यदि आपका मोबाइल गलती से पानी में गिर जाए या बारिश में भीग जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, तो लोगों को परेशान होना एक लाजमी बात है।
इसलिए आज के लेख में मैं एक ऐसी विधि के बारे में बताऊंगा जिसका उपयोग करके यदि आपका मोबाइल पानी में गिर जाए तो आप उसे खराब होने से बचा सकते हैं । तो साथियों यदि आप उस विधि के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस लेख में अंत तक मेरे साथ बने रहें।
MOBILE TIPS–
यदि आपका मोबाइल पानी में गिर जाए तो आपको नीचे दी गई विधि का उपयोग करना चाहिए।
👉यदि आपका मोबाइल गलती से पानी में गिर जाए या बारिश में भीग जाए तो आपको तुरंत उसे स्विच ऑफ कर देना है । साथ ही साथ यह भी ध्यान में रखना है कि आप उसे तुरंत ON ना करें |
👉यदि आपके मोबाइल की बैटरी निकाली जा सकती है तो उसे निकाल ले। यदि आपके मोबाइल की बैटरी नहीं निकाली जा सकती है तो उसे हेयर ड्रायर से सुखायेगे। इसके अलावा सूखे कपड़े या नैपकिन से भी साफ कर सकते हैं।
👉हमें कपड़े से मोबाइल के हर भाग को इस प्रकार पोछ लेना है कि कोई भी पानी की बूंद वहां पर मौजूद नहीं रहे।
👉इसके बाद मोबाइल से सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकाल लेना है।
👉ऊपर की सभी प्रक्रिया होने के बाद मोबाइल को 24 घंटे के लिए चावल के अंदर सूखने के लिए छोड़ देना है। 24 घंटे बीत जाने के बाद मोबाइल को चावल से निकाले और ऑन कर ले।
👉यदि मोबाइल ऑन हो जाता है तो ठीक, वरना इसे चार्जिंग पर लगा देना है। इसके बाद इसे ऑन करना है।
👉ऊपर की सभी प्रोसीजर करने के बाद ज्यादातर मोबाइल ऑन हो जाते हैं। लेकिन यदि तब भी आपको मोबाइल ऑन नहीं हुआ तो फिर आपको इस मोबाइल को सर्विस सेंटर पर दिखा लेना चाहिए।
👉तो साथियों ऊपर दी गई जानकारी आपको कैसी लगी जरूर कमेंट बॉक्स में लिखें। यदि जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें। मैं आपके प्रश्न का उत्तर देने का शीघ्र से शीघ्र देने का प्रयत्न करुगा।
👉आधार मे पत्नी का सरनेम और पता कैसे अपडेट करे
👉आधार अपडेट फॉर चिल्ड्रन कैसे करे
👉PAN कार्ड से AADHAR कैसे लिंक करे