NATIONAL VOTER’S DAY 2023:जानिए 25 जनवरी को क्यों मनाया जाता है NATIONAL VOTER’S DAY

0

NATIONAL VOTER’S DAY ,कब मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस,दाता दिवस 25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है,किस प्रकार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है,राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य

NATIONAL VOTER’S DAY 2023

इस लेख के अंतर्गत आपको बताने वाला हूं कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य क्या है? मतदाता दिवस को कैसे मनाया जाता है? पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस लेख में अंत तक बनें रहे।

हमारे देश में हर 5 वर्ष के बाद विधान सभा और लोकसभा का चुनाव होता है। इस चुनाव में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाता है। इन दोनों के चुनाव में मतदाताओं की भूमिका अहम मान जाती है। हमारा भारत देश एक लोकतांत्रिक देश के रूप में जाना जाता है। यहां सरकार लोकतांत्रिक रूप से बनानी पड़ती है। मतदाता जिसे ज्यादा वोट देते हैं उसी की सरकार केंद्र में बनाई जाती है। परंतु विगत कुछ चुनावो से यह नजर में आया है कि मतदान के प्रति मतदाताओं के रुझान धीरे- धीरे कम होते जा रहे।लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, ऐसी लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। 18 साल की उम्र पूरा कर चुके युवाओं को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।

कब मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस(NATIONAL VOTER’S DAY)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत सन 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपती प्रतिभा देवी पाटिल के द्वारा की गई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस(NATIONAL VOTER’S DAY) 25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है

आपको बता दें कि हर वर्ष 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है| क्योंकि इसी दिन सन 1950 मे चुनाव आयोग की स्थापना की गई थी।चुनाव आयोग के 61वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत की गई थी।

किस प्रकार राष्ट्रीय मतदाता दिवस(NATIONAL VOTER’S DAY) मनाया जाता है

इस दिन सभी मतदान केंद्र के अधिकारी अपने आसपास के क्षेत्रों में जाकर नए- नए मतदाताओं की सूची बनाते है।युवा वर्ग मे से जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष की हुई रहती है उन युवाओं को पहचान पत्र देकर उन युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करते हैं।इस दिन वोटरों को मतदान देने की शपथ दिलाई जाती है। देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए उन्हें जागरूक किया जाता है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस(NATIONAL VOTER’S DAY) का उद्देश्य

-नए मतदाताओं की पहचान करने और उन्हें मतदान देने के  लिए प्रेरित करना

-मतदान देने के लिए मतदाताओं से शपथ लेना

-नए मतदाताओं को मतदाता सूची में दर्ज करना

-नए मतदाताओं को निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रदान करना

-देश की लोकतांत्रिक प्रणाली की रक्षा करने के लिए जागरूक करना

-आने वाले किसी भी  चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना

NATIONAL VOTERS DAY 2023 THEME

सन 2022 की थीम -चुनावों को समावेशी ,सुगम ,और सहभागी बनाना

सन 2023 की थीम -मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता

इसे भी पढे :

👉Biography Of Eknath Shinde

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

👉बजट 2022

NATIONAL VOTER’S DAY कब मनाया जाता हैं ?

प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है

NATIONAL VOTERS DAY 2023 THEME क्या है ?

मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता

NATIONAL VOTER’S DAY कब से मनाया जाने लगा ?

इस दिवस की शुरुआत सन 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपती प्रतिभा देवी पाटिल के द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here