HOW TO CHECK NO OF  SIM CARDS ISSUED UNDER A SINGLE AADHAR CARD

0

साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से  मैं आपको यह जानकारी देने वाला हूं कि आप किस प्रकार यह पता कर सकते हैं कि आपके  आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिवेटेड है या खरीदे जा चुके है। साथियों पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे साथ इस आर्टिकल में बने रहे।

प्रस्तावना(HOW TO CHECK NO OF  SIM CARDS ISSUED UNDER A SINGLE AADHAR CARD)

मित्रों हम सब जानते हैं कि जब हमें किसी भी कंपनी का सिम कार्ड खरीदना होता है तब डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड देना अनिवार्य होता है। कहने का तात्पर्य है कि आधार कार्ड की डिटेल के आधार पर ही सिम कार्ड एक्टिवेट किया जाता है।

एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड एक्टिव कर सकते है?(HOW MANY SIM CARDS CAN BE ACTIVATED ON SINGLE ADHAR)

दोस्तो भारत सरकार द्वारा बनायें गये नियम के अनुसार ,1  आधार कार्ड पर  9 सिम  आसानी से खरीद जा सकते हैं, पर सारे सिम कार्ड एक ही ऑपरेटर के नहीं ले सकते है ।एक ऑपरेटर के अधिकतम 6 सिम कार्ड आसानी से खरीदे जा सकते हैं।

पर कई बार ऐसा भी होता है कि आपके आधार कार्ड से कोई ऐसा सिम भी एक्टिव होता है जिसे आप इस्तेमाल तक नहीं करते हैं। ऐसी परिस्थिति में यदि आप जानना चाहते हैं कि आप के आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड लिंक या एक्टिव है तो उनकी जानकारी आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|

एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड एक्टिव है? (HOW MANY SIM CARDS ARE ACTIVE ON MY ADHAR CARD)

 साथियों यदि आप जानना चाहते हैं कि आप के आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड एक्टिव है ,तो ऐसी परिस्थिति में आप नीचे दिए गए स्टेप्स   को फॉलो कर सकते हैं।

👉सबसे पहले नीचे दी गई वेबसाइट लिंक को क्लिक करें।

https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/

👉वेबसाइट के पेज पर  पहुंचने के बाद मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर( जो मोबाईल नंबर आधार कार्ड से linked हो )इंटर करें।

👉आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में भरें और SUBMIT  बटन पर Click करे।

👉OTP सबमिट करने के बाद एक लिस्ट दिखाई देगी ,जिसमें आपके सभी लिंक्ड  सिम कार्ड की जानकारी होगी।

👉इस लिस्ट में आप जिस भी नंबर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं ,उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो मित्रों उपर्युक्त आर्टिकल से हमे यह जानकारी मिली की कैसे चेक करे कि एक आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिवेटेड है या खरीदे जा चुके है|

👉 वोटर id मे Correction

👉 Pan Card बनाये 5 मिनट में

👉 आधार card मे Correction

👉 फ्री राशन  कार्ड apply 

 👉ई-पासपोर्ट क्या हैं 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here