साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देने वाला हूं कि किस प्रकार आप पीएम जन धन योजना के अकाउंट बैलेंस (Pm Jan Dhan Yojana Account Balance Check up)को आसानी से चेक कर सकते हैं। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।
Table of Contents
प्रस्तावना (Pm Jan Dhan Yojana Account Balance Check up)
साथियों अगर आपका कोई भी प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट है तो आज मैं आपको ऐसे 2 तरीके बताने वाला हूं जिनके माध्यम से आप घर बैठे अपने जनधन खाता का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं। मिस कॉल के माध्यम से जन धन बैंक अकाउंट बैलेंस को भी चेक किया जा सकता है। इसके अलावा जो दूसरा तरीका है वह है पी एफ एम एस पोर्टल के जरिए भी आप अपने अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना( Pm Jan Dhan Yojana)क्या है?
इस योजना के माध्यम से देश के जो गरीब लोग हैं उनका बैंक में तथा पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस पर खाता सरकार द्वारा खुलवाया जाता है। इसके बाद जिन खातों से आधार कार्ड लिंक होता है उन्हें 6 महीने के बाद रु 5000 की ओवर ड्रॉफ्ट सुविधा और रुपे डेबिट कार्ड और रुपए किसान कार्ड में अंतर्निहित ₹100000 की दुर्घटना बीमा कवर के साथ सुविधा प्रदान की जाती है|इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को की गई थी और और 28 अगस्त 2014 से इसे शुरू कर दिया गया था।
प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें(Pm Jan Dhan Yojana Account Balance Check up)
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अकाउंट बैलेंस चेक करने के 2 तरीके।
पहला तरीका इस प्रकार है PFMS पोर्टल के माध्यम से,
👉इसके लिए सबसे पहले आपको पी एफ एम एस के पोर्टल पर विजिट करना होगा।
👉पोर्टल पर पहुंचने के बाद know your payment पर क्लिक करे|
👉अपना अकाउंट नंबर एंटर करें। यहां पर आपको दोबारा अकाउंट नंबर एंटर करना होगा।
👉इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में एंटर करें।
👉उपरोक्त सभी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आपके अकाउंट का बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा
प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट बैलेंस चेक करने का दूसरा तरीका मिस कॉल के माध्यम से-
इसके अंतर्गत मिस्ड कॉल के माध्यम द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना की अकाउंट बैलेंस को चेक किया जा सकता है। हर बैंक का अलग-अलग टोल फ्री नंबर होता है इन नंबरों पर मिस कॉल देकर आप अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं। ग्राहकों को ध्यान देना है कि जिस नंबर से आप ने प्रधानमंत्री जन धन योजना को कनेक्ट या लिंक किया हो उसी नंबर से आपको मिस कॉल देना होगा
SBI BANK
यदि आपका प्रधानमंत्री जनधन योजना का अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आपको18004253800 या 1800112211 पर रजिस्टर्ड मोबाइल से मिस कॉल करना होगा। इसके अलावा भी एसबीआई के खाता धारक अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल के माध्यम से 9223766666 पर भी मिस कॉल करके अपने अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
PNB BANK
यदि आपका प्रधानमंत्री जनधन योजना का अकाउंट पीएनबी बैंक में है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 1800 180 2223 या 0120 230 3090 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
ICICI BANK
यदि आपका प्रधानमंत्री जनधन योजना का अकाउंट ICICI बैंक में है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9594612612 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते है
HDFC BANK
यदि आपका प्रधानमंत्री जनधन योजना का अकाउंट HDFC बैंक में है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 18002703333 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते है
BANK OF INDIA
यदि आपका प्रधानमंत्री जनधन योजना का अकाउंट BANK OF INDIA बैंक में है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 09015135135 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते है|
AXIS BANK
यदि आपका प्रधानमंत्री जनधन योजना का अकाउंट AXIS BANK बैंक में है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 18004195959 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते है|
CONTACT SUMMARY
BANK NAME | TOLL FREE NUMBER |
SBI BANK | 18004253800 या 1800112211 |
PNB BANK | 1800 180 2223 या 0120 230 3090 |
ICICI BANK | 9594612612 |
HDFC BANK | 18002703333 |
BANK OF INDIA | 09015135135 |
AXIS BANK | 18004195959 |
निष्कर्ष
तो साथियों इस प्रकार आज हमने जाना की कैसे पीएम जन धन योजना के अकाउंट बैलेंस को घर बैठे चेक करे |
👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C
👉PVC AADHAR CARD के लिए ऑनलाइन