Table of Contents
Post Office Or Bank: बैंक या पोस्ट ऑफिस इन दोनों में कहा इन्वेस्टमेट करने पर ज्यादा लाभ मिलता है
साथियों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाला हूं कि पोस्ट ऑफिस या बैंक इन दोनों में से कहां पर इन्वेस्टमेंट करें तो आपको ज्यादा ज्यादा रिटर्न प्राप्त हो सकता है। तो यदि आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि आपको कहां इन्वेस्टमेंट करने से अत्यधिक रिटर्न प्राप्त होगा तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।
Post Office Or Bank
साथियों यदि हम यंग इन्वेस्टर की बात करें तो वे अक्सर म्यूच्यूअल फंड जैसी स्कीम में अपना पैसा लगाना पसंद करते हैं। पर वही यदि हम बुजुर्ग लोगो की बात करें तो वे अक्सर फिक्स्ड डिपॉजिट यानि एफडी (FD)में निवेश करना पसंद करते हैं|यदि बुजुर्गों की बात करें तो उनका ऐसा सोचना होता है कि FD में पैसा निवेश करने से शेयर बाजार के जैसा कोई खतरा नहीं रहता है। यहां पर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त हो जाता है। फिक्स डिपाजिट मे 7 दिन से लेकर 10 साल तक आसानी से निवेश किया जा सकता है। परंतु यदि आप एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको जानना अति आवश्यक हो जाता है कि आप को बैंक या पोस्ट ऑफिस इन दोनों में से आपको कौन अत्यधिक रिटर्न देगा। तो चलिए जानते हैं कि बैंक या पोस्ट ऑफिस इन दोनों में से कहां पर आप अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
बैंको की ब्याज दरों की करे तुलना (Post Office Or Bank)
-यदि सरकारी बैंकों की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक में सामान्य लोगों के लिए एफडी पर ब्याज दर 2.90% से लेकर 5.65% तक होती है जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 3.40% से लेकर 6.45% तक होती है।
-पंजाब नेशनल बैंक में एफडी पर ब्याज दर सामान्य लोगों के लिए 3 % से लेकर 6.10 % और सीनियर सिटीजन के लिए 3.50% से लेकर 6.0% तक होती है|
-केनरा बैंक की बात करे तो सामान्य लोगों के लिए एफडी पर ब्याज दर 2.90% से लेकर 6% तक होती है पीटर सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर ब्याज की दर 2.90 %से लेकर 6.00% तक होती है|
-बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें तो सामान्य लोगों के लिए 3% से लेकर 5.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से लेकर 6.50% तक होती है|
-वहीं प्राइवेट बैंकों की बात करें तो एक्सिस बैंक में सामान्य लोगों के लिए एफडी पर ब्याज दर 2.75% से लेकर 5.75% और सीनियर सिटीजन के लिए 2.75% से लेकर 6.50% तक होती है।
-कोटक महिंद्रा बैंक में सामान्य लोगों के लिए एफडी पर ब्याज दर 2.50% से लेकर 6.10% और सीनियर सिटीजन के लिए 3% से लेकर 6.60% के बीच होती है|
-एचडीएफसी बैंक में सामान्य लोगों के लिए एफडी पर ब्याज दर 2.75% से लेकर 6.10% और सीनियर सिटीजन के लिए 3.25% से लेकर 6.60% के बीच होती है|

पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरें
पोस्ट ऑफिस की बात करें तो पोस्ट ऑफिस में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट या पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट 1,2,3 और 5 सालों के लिए होता है।
1 साल की डिपॉजिट पर 5.50% ब्याज की दर होती है।
2 साल की डिपॉजिट पर 5.70% की ब्याज दर होती है।
3 साल की डिपॉजिट पर 5.80% की ब्याज दर होती है|
5 की डिपॉजिट्स पर 6.70%की ब्याज दर होती है।
सारांश :
तो साथियों इस प्रकार आज के इस लेख के माध्यम से मैंने आपको जानकारी दी की पोस्ट ऑफिस या बैंक इन दोनों में से कहां पर इन्वेस्टमेंट करें तो आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त हो सकता है।
👉आधार मे पत्नी का सरनेम और पता कैसे अपडेट करे
👉आधार अपडेट फॉर चिल्ड्रन कैसे करे
👉PAN कार्ड से AADHAR कैसे लिंक करे
👉आधार से रैशन कार्ड कैसे लिंक करे