POST OFFICE PPF SCHEME |पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना

0
ppf yojana
ppf yojana

POST OFFICE PPF SCHEME |पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना

साथियों आज के लेख के अंतर्गत हम  यह जानकारी प्राप्त करने वाले हैं कि पोस्ट ऑफिस की कौन सी  स्कीम में हमें निवेश करना चाहिए ताकि मैच्योरिटी के बाद हमें अधिक से अधिक  लाभ मिल सके।

🔆 प्रस्तावना (POST OFFICE PPF SCHEME)

जानकारों का मानना है कि पोस्ट ऑफिस में पैसा निवेश करना भविष्य की दृष्टि से सुरक्षित और लाभदायक माना जाता है। Post office के द्वारा  ऐसी कई योजनाएं या स्कीम चलाई जाती है जो परिपक्वता या मैच्योरिटी के बाद अत्यधिक फायदा प्रदान करके देती है। साथ ही साथ पोस्ट ऑफिस की कोई भी पॉलिसी खरीदने पर इंसुरेंस के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट का भी  फायदा होता है। कुछ योजनाओ की मैच्योरिटी कालावधी कम होती है तो कुछ की कालावधी अधिक होती है।

यदि आपको लंबे समय तक निवेश करके ज्यादा लाभ लेना है तो आपको छोटी बचत योजना के अंतर्गत जैसे PPF ( पब्लिक प्रोविडेंट फंड) में निवेश करना चाहिए। छोटी बचत योजना का अर्थ है इस स्कीम में लगने वाला जो प्रीमियम (या हप्ता) है वह बहुत ही कम होता है। कम पैसा कमाने वाला व्यक्ति भी इस योजना में निवेश करके  अत्यधिक  लाभ उठा सकता है।

🔆 PPF योजना किसे कहते  है?

यह योजना एक छोटे बचत योजना के अंतर्गत आती है। इस योजना के अंतर्गत 15 रु से ₹20 प्रतिदिन तक निवेश करके आप ज्यादा से ज्यादा लाभ पा  सकते हैं।PPF एक सरकारी योजना के रूप में जानी जाती है। पीपीएफ योजना के अंतर्गत निवेश धारक को 7.1 परसेंटेज की वार्षिक दर से ब्याज मिलता है। पीपीएफ योजना की मैच्योरिटी काल अवधि 15 वर्ष की होती है । इस योजना के अंतर्गत ₹1.50 लाख प्रतिवर्ष   तक  निवेश कर सकते हो। पीपीएफ खाता ₹1000 से खुलवाया जाता  है तथा ₹500 से निवेश करना शुरू किया जा सकता है।

ppf yojana
ppf yojana

🔆 PPF खाता कौन खुलवा सकते हैं?

कोई भी भारत में रहने वाला व्यक्ति जैसे स्वयंरोजगार, पेंशन धारक इत्यादि पीपीएफ खाता खुलवा सकते है। केवल एक ही व्यक्ती इस प्रकार के खाते  को खुलवा सकता है। इस प्रकार के खाते  संयुक्त रूप से नहीं खोले जाते हैं। जो व्यक्ति भारतीय निवासी नहीं है ऐसे व्यक्तियों को इस प्रकार के खाता खुलवाने की अनुमति नही मिलती है। यदि इस प्रकार के खाते किसी ऐसे बच्चे के नाम खोलना हो जिसकी उम्र 18 साल से कम हो तो ऐसी परिस्थिति में उस बच्चे के पेरेंट्स के डॉक्यूमेंट के आधार पर इस प्रकार के खाते खोले जाते हैं।

🔆 PPF खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज या डाक्यूमेंट्स

👉 आधार कार्ड

👉 पैन कार्ड

👉 पासपोर्ट साइज फोटो

👉 अच्छी तरह से भरा हुआ फॉर्म

🔆 पीपीएफ (PPF)खाते की विशेषता

👉 एक आर्थिक वर्ष में पीपीएफ  खाते के अंतर्गत आप ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।

👉 पीपीएफ खाते के अंतर्गत मिलने वाली संपूर्ण राशि टैक्स फ्री होती है अर्थात इन पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है।

👉 खाता एक्टिव रखने के लिए वार्षिक रूप में कम से कम ₹500 का निवेश कर सकते हैं।

👉 प्रतिवर्ष 31 मार्च को पीपीएफ खाते में चक्र विधि ब्याज द्वारा ब्याज प्रदान किया जाता है।

🔆 किस प्रकार प्राप्त करेंगे  दस लाख रूपये पीपीएफ खाते में निवेश करके

मान लीजिए कि कोई भी व्यक्ति प्रतिदिन ₹100 पीपीएफ खाते में निवेश करता है। इस प्रकार पूरे महीने में कुल ₹3000, पूरे एक वर्ष मे 36,000 रुपये तथा पूरे 5 वर्ष में 1,80, 000 रूपये का निवेश हो जाएगा।

,ऐसी परिस्थिति में यदि पोस्ट ऑफिस आपको वार्षिक 7.1% की दर से ब्याज देती है तो पूरे 15 साल तक इस राशि को निवेश करने पर आपको 9,76,370 रूपये की धनराशि प्राप्त होगी

🔆 निष्कर्ष ( (POST OFFICE PPF SCHEME) )

तो साथियों इसप्रकार आज के लेख के अंतर्गत हमने  यह जानकारी प्राप्त कर ली कि पोस्ट ऑफिस की कौन सी  स्कीम में हमें निवेश करना चाहिए ताकि मैच्योरिटी के बाद हमें अधिक से अधिक  लाभ मिल सके।

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना

👉 टॉप 9 सरकारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here