PRADHANMANTRI MUDRA LOAN YOJANA 2022| प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना(PMMY),ऑनलाईन आवेदन,योग्यता ,फायदा

0
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

मित्रों आज के इस लेख के अंतर्गत हम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 (PRADHANMANTRI MUDRA LOAN YOJANA 2022)से संबंधित सभी मुद्दे जैसे आवेदन प्रक्रिया कैसे करे( How to apply), पात्रता(who are applicable) दस्तावेज(Documents) इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले है।

Table of Contents

🔆 प्रस्तावना (PRADHANMANTRI MUDRA LOAN YOJANA 2022)

साथियों केंद्र सरकार हर वर्ष नई -नई योजनाओं का लोकार्पण करती ही रहती है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना( PRADHANMANTRI MUDRA LOAN YOJANA) । इस योजना का प्रारंभ केंद्र सरकार द्वारा 2015 में किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है छोटे व्यापारियों को कर्ज प्रदान करना। इस योजना के माध्यम से ₹10 लाख तक लोन या कर्ज प्रदान किया जा सकता है।

🔆 मुख्य बिन्दु (KEY POINTS)

योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
कब शुरू हुई 2015 में
योजना का उद्देश्य छोटे व्यवसाय की शुरुआत करने में मदद
कितना लोन मिलता है ?पचास हजार रुपये से लेकर दस लाख रुपये तक
आधिकारिक वेबसाईट Mudra.org.in
कितने दिन मे लोन मिलता है ?1 महीने मे
योजना हेल्पलाइन नंबर 📞 1800 180 1111, 1800 11 000 1
योजना व्याज दर लगभग 8.15% से शुरू
PRADHANMANTRI MUDRA LOAN YOJANA 2022

🔆 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का स्वरूप(प्रकार )

इस योजना के माध्यम से  3 तरह के लोन प्रदान किए जाते हैं।

शिशु लोन योजना

इस योजना के माध्यम से उन संस्थाओं को लोन प्रदान किए जाते हैं जिन्हें कम पूंजी की आवश्यकता होती है। इस योजना के तहत कोई भी ₹50000 तक के  लोन के लिए आवेदन कर कर सकता है। छोटे- मोटे व्यवसाय को गतिशीलता प्रदान करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

किशोर लोन योजना

यह लोन योजना ऐसे व्यवसायियों के लिए उपयोगी है जिन्होंने अपना व्यवसाय शुरू कर लिया है और वे लोग अपने व्यवसाय को विस्तार रूप देना चाहते हो।इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को 50000 से लेकर ₹500000(पाँच लाख ) तक का लोन प्रदान किया जा सकता है।

तरुण लोन योजना

जब व्यवसायी या लाभार्थी को यह प्रतीत हो कि उसे अपने व्यवसाय को एक विस्तारित रूप देना है जिसके लिए उसे एक बड़ी पूंजी की आवश्यकता पड़ेगी, ऐसी परिस्थिति में व्यवसायी या लाभार्थी तरुण लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से व्यवसायी या लाभार्थी को ₹1000000(दस लाख ) तक कर्ज प्रदान किया जा सकता है।

🔆 मुद्रा कार्ड (MUDRA CARD)क्या होता है?

मूल रूप से यह कार्ड लोन लेने वाले व्यवसायी लाभार्थी को प्रदान किया जाता है। यह कार्ड बैंकों के डेबिट कार्ड की तरह तरह काम करता है।इस कार्ड के माध्यम से व्यवसायी या लाभार्थी अपने व्यापार में लगने वाली सभी सामग्री को खरीद सकता है। इस कार्ड को ऑनलाइन संचालित करने के लिए लाभार्थी को यूजर आईडी और पासवर्ड भी प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से वह अपनी सभी डिटेल का विवरण ऑनलाइन किया द्वारा देख सके।

🔆 मुद्रा पोर्टल पर ऑनलाइन लॉगिन करने की प्रक्रिया(ONLINE LOGIN)

👉 आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

PRADHANMANTRI MUDRA LOAN YOJANA

👉 LOGIN बटन को क्लिक करें।

PRADHANMANTRI MUDRA LOAN YOJANA

👉 यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैपचा भरे।

PRADHANMANTRI MUDRA LOAN YOJANA

👉 फिर लॉगिन पर क्लिक करें।

👉 इसके बाद आपका पोर्टल खुल जाएगा जहां पर आपको सारी ट्रांजैक्शन दिखाई देगे।

🔆 मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती हैं ?

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित बैंकों का समावेश है।

बैंक ऑफ इंडिया 

सिंडीकेट बैंक 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा

कर्नाटक बैंक

पंजाब नेशनल बैंक

State Bank of India

इलाहाबाद बैंक

ICICI Bank

आंध्रा बैंक

केनरा बैंक

Central Bank of India

IDBI Bank

Axis Bank

कोटक महिंद्रा बैंक

⫸जम्मू एंड कश्मीर बैंक

फेडरल बैंक

इंडियन बैंक

एचडीएफसी बैंक

……जैसे  महत्वपूर्ण बैंकों का समावेश है।

🔆 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश्य

👉 एक छोटे व्यवसाय की शुरुआत करने में सरकार मदद करती है।

👉 यदि भविष्य में आपका छोटा व्यवसाय चल गया और आप यदि उसे विस्तारित रूप देना चाहते हैं तो उसके लिए भी सरकार मदद करने के लिए तत्पर रहती है।

👉 लाभार्थी अपने व्यवसाय का स्वयं मालिक होता है।

👉 व्यापार से संबंधित लगने वाले सभी उपकरण सामग्री को खरीदने के साथ-साथ अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना होगा।

🔆 मुद्रा लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज या डाक्यूमेंट्स

👉 पैन कार्ड

👉 आधार कार्ड

👉 ऐड्रेस प्रूफ

👉 आयु प्रमाण पत्र(18 वर्ष से अधिक)

👉 पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र

👉 व्यवसाय का पता और पहचान प्रमाण पत्र

👉 दो पासपोर्ट साइज फोटो

👉 बैंक स्टेटमेंट कम से कम पिछले 6 महीनों की

👉 यदि आवेदक आवेदिका किसी रिजर्व कैटेगरी से संबंध रखती है तो उसका प्रमाण पत्र

Tax paying certificate

🔆मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

👉 आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Mudra.org.in

👉 एक नया पेज खुलेगा इस पेज पर नीचे की तरफ मुद्रा योजना के प्रकार दिखाई देंगे

शिशु 

किशोर

तरुण

👉 संबंधित योजना का पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करे।

👉 एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे|

👉 उनके साथ जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करें|

👉 पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को नजदीकी बैंक में जमा करवाएं।

👉 फॉर्म का वेरिफिकेशन या सत्यापन पूर्ण होने के बाद 1 महीने के अंदर आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।

🔆फॉर्म रिजेक्शन की प्रक्रिया

यदि लाभार्थी अथवा व्यवसाई ने अच्छी तरह से फॉर्म नहीं भरा है या उसके साथ जो भी दस्तावेजों की जरूरत है वह अटैच नहीं किया है तो ऐसी परिस्थिति में फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है। इसीलिए लाभार्थी या  व्यवसाई को बड़ी ध्यानपूर्वक से फॉर्म भरना चाहिए। छोटी -मोटी गलती को बैंक के कर्मचारी लाभार्थी को बता कर ठीक-ठाक करवा लेते हैं।

🔆 क्या महिलाएं भी मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना पुरुष और महिला दोनों के लिए है। इस योजना का लाभ जिस प्रकार पुरुष उठा सकते हैं उसी प्रकार महिलाएं भी छोटे- मोटे व्यवसाय को शुरू करने हेतु इस योजना का फायदा ले सकती है।

🔆 मुद्रा लोन की ब्याज दर

   इस योजना के अंतर्गत ब्याज की दर समय अनुसार परिवर्तित होती रहती है । ब्याज की दर अलग-अलग बैंकों की भिन्न-भिन्न हो सकती है। फिर भी कुछ प्रमुख बैंकों की बात करें तो ब्याज की दर लगभग 8.15% से शुरू होती है।

🔆 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के हेल्पलाइन नंबर

यदि किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए योजना हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने समस्या का निवारण प्राप्त कर सकते हैं |

📞☎️ 1800 180 1111, 1800 11 000 1

🔆 सारांश

तो मित्रों इस प्रकार आज के लेख के अंतर्गत हमने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 (PRADHANMANTRI MUDRA LOAN YOJANA 2022)से संबंधित सभी मुद्दे जैसे आवेदन प्रक्रिया कैसे करे( How to apply), पात्रता(Who are applicable) दस्तावेज(Documents) इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है। यदि योजना से संबंधित कोई शंका आपके मन मे हो तो आप मुझे कमेन्ट कर सकते हैं|मै आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयत्न करूगा |

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना

👉 टॉप 9 सरकारी योजना

मुद्रा लोन कितने दिन में मिलेगा?

👉 1 महीने के अंदर

मुद्रा लोन पर कितना ब्याज है?


👉 लगभग 8.15% से शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here