PUNCTUATION MARKS | विराम चिन्ह ,Learn in an easy way

0
विराम चिन्ह
विराम चिन्ह

बच्चों आज के इस लेख के अंतर्गत विराम चिन्ह (PUNCTUATION MARKS) का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है? जो कि हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण भाग है ,के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। परीक्षा की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण व्याकरण है।

🔆 विराम चिन्ह किसे कहते हैं?( WHAT IS PUNCTUATION MARKS ?)

विराम चिन्ह का अर्थ होता है विश्राम करना ,रुकना या ठहरना। कहने का तात्पर्य है कि दिए गए वाक्य में ठहराव या रुकने  के लिए जिस भी चिन्ह का उपयोग किया जाता है, उस चिन्ह को विराम चिन्ह कहते हैं।

🔆 विराम चिन्ह के प्रकार(TYPES OF PUNCTUATION MARKS )

📌 अल्पविराम चिन्ह ( ,  ) अर्थात् Comma

जब किसी वाक्य में थोड़ी देर रुकने या ठहरने का भाव प्रकट हो ,तो उस समय अल्पविराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है|

EXAMPLE-

👉 अरे राहुल, तुम वहां कैसे गए?

👉 पिताजी, आज स्कूल में छुट्टी है।

👉 क्या पता , वह नौकरी से कब लौटेगा?

📌 पूर्ण विराम चिह्न ( | ) अर्थात Full stop

जब कोई वाक्य पूरी तरह से समाप्त हो जाता है ,तब उस वाक्य के अंत में पूर्ण विराम चिन्ह का इस्तेमाल करते हैं।

EXAMPLE-

👉 कल हम स्कूल जाएंगे।

👉 समीर खाना खा रहा था।

👉 बच्चे घर जा चुकी थे।

📌 अर्धविराम चिन्ह (  ;  ) अर्थात Semicolon

जब दिए गए किसी वाक्य में अल्पविराम से अधिक और पूर्ण विराम  से कम ठहरना होता है, तब वहां पर अर्ध विराम चिन्ह का इस्तेमाल किया जाता है।

EXAMPLE-

👉 उसने पैसे मांगे ; मैंने नहीं मांगे।

👉 जी हां, पिताजी; मैं जरूर स्कूल जाऊंगा।

📌 प्रश्नवाचक चिन्ह (?) अर्थात Qestion mark

जब किसी  वाक्य में प्रश्न पूछने का भाव प्रकट हो, तब उस वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

EXAMPLE-

👉 तुम कहां जा रहे हो?

👉 रामू पत्र कब लिखेगा ?

👉 सुनील क्या खा रहा है?

📌 विस्मयसूचक चिन्ह ( ! )Exclamation mark

जिस वाक्य में घृणा ,आश्चर्य ,शोक और हर्ष का  भाव प्रकट हो, ऐसे वाक्य में विस्मय सूचक  चिन्ह का प्रयोग किया जाता है|

EXAMPLE-

👉 अरे ! भारत मैच जीत गया।

👉 काश ! मैं एक  इंजीनियर होता ।

👉 उफ ! कश्मीर में क्या ठंडी हैं?

📌 कोष्ठक चिन्ह (…..)  [ ……] अर्थात Bracket

दिए गए किसी वाक्य में समानार्थी शब्द ,क्रमांक आदि सूचित करने के लिए कोष्ठक का प्रयोग किया जाता है ।

EXAMPLE-

👉 उसने कभी विपरीत (उल्टा) अर्थ नहीं निकाला ।

👉 मैंने बहु(सुनील की मां) से पूछा।

📌 योजक चिन्ह (  –  ) अर्थात Hyphen

दो विपरीत अर्थ वाले शब्दों के बीच में योजक  चिह्न लगाया जाता है।

ऐसे शब्द जिसमें द्वंदव समास का बोध हो, ऐसे शब्दों के बीच में योजक  चिन्ह का  प्रयोग किया जाता है|

EXAMPLE-

👉 खाना- पीना

👉 उठना-बैठना

👉 पढ़ना – लिखना

📌 इकहरा उद्धरण चिह्न ( ‘ ……’ ) अर्थात् Single Quotation Mark

दिए गए वाक्य में किसी विशेष नाम ,शीर्षक ,आदि प्रकट करने के लिए इस चिन्ह इस्तेमाल किया जाता है।

EXAMPLE-

👉 विद्यालय का नाम ‘रामेश्वर’ विद्यालय हैं।

👉 ‘काठ मंडप ‘का अर्थ है लकड़ी का मंडप |

📌 दुहरा उद्धरण चिह्न ( ” ……” ) अर्थात् Double Quotation Mark

जब दिए गए वाक्य में किसी के कहे गए शब्द  को ज्यों का त्यों प्रकट करना हो तो ऐसी स्थिति में इस चिन्ह  का उपयोग किया जाता है।

EXAMPLE-

👉 देवी जी ने पूछा , “हार की जीत”

👉 सुदामा बोले ” मुझे कृष्ण से मिलना है।”

📌 निर्देशक चिन्ह(  –  )

एक शब्द को दूसरे शब्द से अलग करने के लिए एवं विशेष बात का उल्लेख करने के लिए इस चिन्ह का इस्तेमाल किया जाता है।

EXAMPLE-

👉 पेड़ – जातिवाचक संज्ञा है।

👉 नायिका जवाब देती है – नही सखी।

📌 लाघव चिन्ह   (. )   अर्थात् Abbreviations Sign

कोई बड़े शब्द का संक्षिप्त स्वरूप लिखने के लिए इस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

EXAMPLE-

👉 पंडित     पं.

👉 माननीय   मा.

👉 पद लोप चिन्ह (……..) Mark of Ellipsis

जब वाक्य या परिच्छेद में कुछ अंश छोड़कर लिखना हो तो ऐसे समय पर पद लोप चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

EXAMPLE-

👉 तुम्हारे साथ खाऊंगा ,पर……।

👉 जीवन किस तरह जिया जाए, अपने लिए या……।

tense

🔆 निष्कर्ष

तो बच्चों इस प्रकार आज के इस लेख के अंतर्गत हमने विराम चिन्ह (PUNCTUATION MARKS) का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है? जो कि हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण भाग है ,के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है |

👉 English Speaking Course (अँग्रेजी बोलना सीखें , पहला दिन)

👉 कुटीर उद्योग

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना

👉 टॉप 9 सरकारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here