PVC AADHAR CARD ONLINE APPLY 2022 |PVC AADHAR CARD के लिए ऑनलाइन तरीके से अप्लाइ कैसे करे

0
PVC Aadhar Card
PVC Aadhar Card

 साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको यह बताऊंगा कि किस प्रकार आप पीवीसी आधार कार्ड(PVC AADHAR CARD) के लिए ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

PVC AADHAR CARD क्या होता हैं |

PVC Aadhar Card यह आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह दिखाई देता है जो आसानी से आपके वॉलेट या पर्स में रखा जा सकता है। इस कार्ड को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में कोई भी असुविधा नहीं होती है। यह एक टिकाऊ कार्ड माना जाता है। इस कार्ड पर डिजिटाली साइंड क्यूआर कोड(QR CODE) होने के चलते और अत्यधिक सुरक्षित हो जाता है। PVC Aadhar Card पर कई सारे डेमोग्राफिक डिटेल के साथ सिक्योरिटी फीचर भी दिए गए होते हैं । पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। इस कार्ड को प्राप्त या बनाने के लिए ₹50 का खर्च वहन करना पड़ता है।PVC Aadhar Card ऑनलाइन आर्डर देते समय आधार नंबर ,वर्चुअल आईडी या इनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या कहा UIDAI ने  पीवीसी आधार कार्ड के बारे में

UIDAI ने लोगों को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि आधार कार्ड के साथ किसी प्रकार की छेड़खानी ना की जाए। PVC Aadhar Card सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही प्राप्त किए जा सकते हैं। आधार कार्ड का प्रिंट लेकर बाजार से प्लास्टिक कार्ड न बनवाएं। इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें।UIDAI ने  आगे यह भी बताया कि एक रजिस्टर्ड मोबाइल से आप अपने पूरे परिवार का आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।

PVC ADHAR CARD के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

👉सर्वप्रथम यूआईडी UAIDI की वेबसाइट पर विजिट करें, जिसकी  लिंक नीचे दी गई है।

👉तत्पश्चात My Aadhar सेक्शन में जाकर Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करे।

👉इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर डालें।

👉इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड भरे और ओटीपी के लिए Send OTP  पर क्लिक करें।

👉इसके बाद आपके Registered  मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा और उस OTP को  भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

👉इसके बाद Aadhar PVC Card का एक Preview आपके सामने होगा।

👉इसके बाद नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

👉इसके बाद पेमेंट पेज पर जाकर आपको वहां ₹50 की फीस ऑनलाइन तरीके से भरनी पड़ेगी।

👉पेमेंट की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट  कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

👉₹50 की फीस ऑनलाइन माध्यम से भरने के बाद PVC ADHAR CARD के लिए  आपका ऑर्डर प्रोसेस कर लिया जाएगा।

निष्कर्ष

तो साथियों आज हमने इस आर्टिकल से यह जानकारी प्राप्त कि की पीवीसी आधार कार्ड(PVC AADHAR CARD) के लिए ऑनलाइन तरीके से अप्लाई किस प्रकार करे |

👉 वोटर id मे Correction

👉 Pan Card बनाये 5 मिनट में

👉 आधार card मे Correction

👉 फ्री राशन  कार्ड apply 

 👉ई-पासपोर्ट क्या हैं 

 👉  How to Apply for Duplicate Driving License

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here