Ration Card : क्या आपका नाम राशन कार्ड से कट गया है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं ,चेक करने से लेकर नाम जुड़वाने तक की पूरी प्रोसेस यहां जाने

0

Ration Card : क्या आपका नाम राशन कार्ड से कट गया है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं ,चेक करने से लेकर नाम जुड़वाने तक की पूरी प्रोसेस यहां जाने

Ration Card:

साथियों हमारे भारत देश में ऐसे बहुत सारे व्यक्ति हैं जो गरीब वर्ग से संबंध रखते हैं। इन व्यक्तियों के पास सही ढंग से खाने पीने की सुविधा नहीं होती है। इन व्यक्तियों को सही ढंग से खाने पीने की सुविधा मिल सके इस हेतु सरकार कई प्रकार के लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती रहती है। उदाहरण के तौर पर- जैसे लोगों को सस्ते दामों में राशन मिल सके इस हेतु लोगों के राशन कार्ड बनवाये जाते हैं। इस योजना के तहत लोगों को सस्ते दामों पर राशन  मिलता है।

करोना काल से ही ऐसे गरीबो को लगातार फ्री में राशन मिलते आ रहा है। जिस राशन कार्ड में जितने परिवार सदस्य होते हैं, उनके हिसाब से  उतनी मात्रा में फ्री में राशन मिलता है। पर कभी-कभी ऐसा होता है कि परिवार के किसी एक सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट जाता है। यदि आपके परिवार में ऐसा हुआ है या आपके साथ ऐसा हुआ है तो मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसके माध्यम से आप जान सकोगे कि आपका राशन कार्ड से नाम कटा है या नहीं। और यदि आपका नाम कट गया है तो किस प्रकार आप दोबारा अपने नाम को राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं ,यह भी प्रोसेस आपको इसी लेख में बताने वाला हूं।

ऐसे चेक करे अपने कटे नाम को(Ration Card)

यदि आपको चेक करना है कि आप के किसी परिवार सदस्य का नाम कटा है तो सर्वप्रथम आपको राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा ,जिसकी लिंक नीचे दी गई है।

 इसके बाद आपको  राशन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद रेशन कार्ड डिटेल्स ऑन स्टेट पोर्टल (Ration Card Details On State Portals)वाले विकल्प पर क्लिक करें और अपना राज्य, जिला, ब्लाक और पंचायत चुन ले।

ऊपर की प्रक्रिया करने के बाद आपको अपने राशन वाली दुकान, राशन डीलर का नाम ,और अपने राशन कार्ड का प्रकार चुनना होगा।

इसके बाद आपको कार्ड धारकों की लिस्ट आएगी जहां पर आप चेक कर सकोगे   कि आपका नाम कटा है या नहीं?

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने का प्रोसेस

यदि कार्ड धारक लिस्ट से आपका नाम कटा है तो उसे जुड़वाने के लिए आपको नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना होगा। यहां पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा इस फॉर्म में सभी जानकारी भरे तथा आवश्यक दस्तावेजों को लगाकर जमा कर दें। आपके द्वारा भरे गए फॉर्म तथा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा ।सत्यापन सही मिलने पर लगभग 2 सप्ताह बाद आपका नाम कार्ड धारक लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा।

तो साथियों  ऊपर  दी गई जानकारी आपको कैसी लगी जरूर कमेंट बॉक्स में लिखें। जानकारी से संबंधित यदि कोई प्रश्न आपके मन में है तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखें। मैं आपके प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयत्न करूंगा। पूरे लेख में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

👉आधार मे पत्नी का सरनेम और पता कैसे अपडेट करे

👉आधार अपडेट फॉर चिल्ड्रन कैसे करे

👉PAN कार्ड से AADHAR कैसे लिंक करे

👉आधार से रैशन कार्ड कैसे लिंक करे

👉 धूम्रपान से कैसे बचे??

👉आंवला एक गुणकारी औषधि

👉जानिए बासी मुंह पानी पीने के अनिगिनत फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here