TAN CARD: क्या आप TAN CARD  के बारे में जानते हैं? जानिए TAN कार्ड पैन कार्ड (PAN CARD) से कितना अलग होता है।

0

क्या आप TAN CARD  के बारे में जानते हैं? जानिए TAN कार्ड पैन कार्ड (PAN CARD) से कितना अलग होता है,जानिए कहां जरूरत पड़ती है TAN CARD  की,जानिए कैसे बनवा सकते हे TAN CARD

साथियों हम सभी जानते हैं कि जो भी व्यक्ति इनकम टैक्स भरता है उसके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा भी कई जगहों पर पैन कार्ड आईडेंटिटी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। परंतु क्या आपने TAN कार्ड के बारे में भी कुछ जानकारी हासिल की है? क्या आप जानते हैं कि किन लोगों को TAN कार्ड बनाना अति आवश्यक होता है? क्या आप जानतें हैं कि पैन कार्ड की तरह TAN कार्ड भी महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है? साथियों आज के इस  लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि TAN कार्ड क्या होता है ? इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाता है ?और इस कार्ड को आप किस प्रकार बनवा सकते हैं? पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस लेख में अंत तक तक  बने रहे।

जानिए क्या होता है TAN CARD

साथियों आपको बताना चाहूंगा कि जिस प्रकार पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है उसी प्रकार TAN CARD भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा ही जारी किया जाता है।TAN CARD का अर्थ होता हैTAX DEDUCTION ACCOUNT NUMBER या TAX COLLECTION ACCOUNT NUMBER| पैन कार्ड की तरह इस कार्ड में भी यूजर का नाम, फोटो और 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक नंबर लिखा होता है। इस कार्ड को जारी करने के पीछे यही मकसद होता है कि जो टैक्स डिडक्शन की प्रोसेस होती है वह बहुत ही आसान बन जाती है। आपको बता दें कि जो संस्थाएं या कंपनियां अपने कर्मचारियों का टीडीएस काटती है उनके पास TAN नंबर होना अति आवश्यक होता है। जो भी कंपनियां या संस्थाएं अपने कर्मचारियों का टीडीएस काटती है ,और उन्हें टीडीएस सर्टिफिकेट जारी करती है ,उस सर्टिफिकेट में TAN नंबर का उल्लेख करना अति आवश्यक बन जाता है|

जानिए TAN CARD , पैन कार्ड से कितना अलग होता है

साथियों आपको बता दें कि TAN कार्ड और पैन कार्ड दोनों ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है। परंतु इनका इस्तेमाल अलग-अलग लोग करते हैं। जो व्यक्ति खुद का इनकम टैक्स भरता है उनके पास पैन कार्ड का होना अनिवार्य होता है। और जो संस्था या कंपनी अपने कर्मचारियों का टीडीएस काटकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जमा करवाती है उनके पास TAN कार्ड का होना अनिवार्य होता है|दोनों ही कार्डों में 10 अंकों का नंबर मौजूद होता है। आपको बता दे कि पैन कार्ड का इस्तेमाल सरकार आपके द्वारा किए गए बड़े -बड़े लेनदेन की निगरानी के लिए भी करती है। सरल शब्दों में कहें तो टीडीएस से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स में TAN CARD बहुत ही जरूरी दस्तावेज मान जाता है।

जानिए कहां जरूरत पड़ती है TAN CARD  की

-ऐसे अन्य दस्तावेज जहां टीडीएस या टीसीएस नंबर मांगा गया हो

-टीडीएस या टीसीएस रिटर्न दाखिल करते समय

-कर्मचारियों को टीडीएस या टीसीएस सर्टिफिकेट जारी करते समय

-टीडीएस या टीसीएस भूगतान के चालान में

जानिए कैसे बनवा सकते हे TAN CARD

साथियों आपको बताना चाहूंगा कि पैन कार्ड की तरह TAN CARD  को भी ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों तरीकों से आसानी से बनवाया जा सकता है। इस कार्ड को ऑनलाइन बनाने के लिए एनएसडीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने होते हैं। इसके लिए आपको फॉर्म 49B भरना अनिवार्य होता है तथा इसके साथ थोड़ा ऑनलाइन पेमेंट करना भी पड़ता है। अप्लाई करने के बाद 15 दिनों में आप का TAN कार्ड आपके घर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से डिलीवर कर दिया जाता है|

निष्कर्ष

तो साथियों आज के इस  लेख में मैने  आपको बताया कि TAN कार्ड क्या होता है ? इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाता है ?और इस कार्ड कोआप किस प्रकार बनवा सकते हैं? साथियों ऊपर दी गई जानकारी आपको कैसी लगी जरूर कमेंट बॉक्स में लिखें। जानकारी से संबंधित यदि कोई प्रश्न आपके मन में है तो उसे भी कमेंट बॉक्स में जिक्र करें। आपके सभी प्रश्नों का उत्तर शीघ्र से शीघ्र देने का प्रयत्न करूंगा।

TAN CARD किसे कहते हैं ?

TAN CARD का अर्थ होता है TAX DEDUCTION ACCOUNT NUMBER या TAX COLLECTION ACCOUNT NUMBER

PAN CARD किसे कहते हैं ?

PERMANENT ACCOUNT NUMBER

👉आधार मे पत्नी का सरनेम और पता कैसे अपडेट करे

👉आधार अपडेट फॉर चिल्ड्रन कैसे करे

👉PAN कार्ड से AADHAR कैसे लिंक करे

👉आधार से रैशन कार्ड कैसे लिंक करे

👉 धूम्रपान से कैसे बचे??

👉आंवला एक गुणकारी औषधि

👉जानिए बासी मुंह पानी पीने के अनिगिनत फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here