WEAK WEBSITE PASSWORD 2022 । सावधान हो जाएं,  भूलकर भी ना रखें कमजोर पासवर्ड

0
WEAK WEBSITE PASSWORD
WEAK WEBSITE PASSWORD

साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको  यह जानकारी  दूंगा की कौन से ऐसे Weak पासवर्ड है(WEAK WEBSITE PASSWORD) , जो अक्सर यूजर अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बनाते  हैं ,और आसानी से साइबर क्राइम का शिकार बन जाते हैं। साथ ही  साथ आपको यह भी जानकारी दूंगा कि किस प्रकार आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं, जिससे यह पासवर्ड किसी भी प्रकार से हैक न किया जा सके। तो साथियों पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल में आप मेरे साथ अंत तक बने रहे।(WEAK WEBSITE PASSWORD)

प्रस्तावना (WEAK WEBSITE PASSWORD )

मित्रों हम सभी अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट और बेकिंग प्लेटफार्म पर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानते हैं कि  ये पासवर्ड कितनी सुरक्षित है? या असुरक्षित है?आज के  कंप्यूटर युग में पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है। व्यक्ति का हर काम बिना इंटरनेट के सहारे नहीं हो पा रहा है। लोग अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाते हैं, SIGN UP  करने के बाद यूजर आईडी (User id) और पासवर्ड(Password) क्रिएट करते हैं।

   SIGN UP या अकाउंट बनाते समय व्यक्ती को अपनी सारी पर्सनल डिटेल को अपडेट करना पड़ता है। कहने का अर्थ यह है कि यदि आपने किसी WEAK पासवर्ड को बनाया है  तो ये सारी डिटेल साइबर फ्रॉड द्वारा चुराई जा सकती है, और ऐसे में आपको भी इन ऑनलाइन ठगों का शिकार बनना पड़ सकता है।

Weak Password List(कमजोर पासवर्ड की सूची)

आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से कमजोर पासवर्ड है जिन्हें लोग अक्सर बनाते हैं और ऑनलाइन ठगों का शिकार बन जाते हैं।

1234

123456

12345

111111

2468

123456789

Password

Password@123

Password@12345

Name@123

Name@12345

123123

1234567890

1234567

654321

12345678

अगर आप ऊपर दिए गए किसी पासवर्ड का इस्तेमाल सोशल मीडिया अकाउंट या ऑनलाइन बैंकिंग के लिए करते हैं तो आज और अभी तुरंत बदल डाले, वरना आप भी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।

 How to make Strong Password (मजबूत पासवर्ड किस प्रकार बनाएं)

साथियों अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या बैंकिंग के लिए मजबूत पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से फॉलो करे।

👉पासवर्ड बनाते समय कोशिश करें कि पासवर्ड में 8 से अधिक कैरेक्टर का समावेश हो।

👉पासवर्ड बनाते समय कई तरह के कॉन्बिनेशन जैसे अल्फाबेट के साथ स्पेशल कैरेक्टर और नंबर का भी समावेश करें।

👉इसके साथ ही साथ अपने सारे प्लेटफार्म के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल ना करें।

👉यदि सारे पासवर्ड आप ध्यान में नहीं रख सकते हैं , तो इसे आप एक पर्सनल डायरी में लिख ले ।

👉बैंकिंग तथा सोशल अकाउंट पर बनाए गए पासवर्ड को अपने किसी भी मोबाइल ऐप में सेव ना करें।

निष्कर्ष(WEAK WEBSITE PASSWORD)

 इस प्रकार मित्रों यदि आप ऊपर दिए गए सभी सुझावों का पालन करते हैं तो आप भविष्य में कभी भी धोखाधड़ी का शिकार नहीं हो पाएंगे। कहने का अर्थ यह है कि आप साइबर क्राइम से बच जाएंगे। तो मित्रों यह जानकारी आपको कैसी लगी जरूर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।

👉 वोटर id मे Correction

👉 Pan Card बनाये 5 मिनट में

👉 आधार card मे Correction

👉 फ्री राशन  कार्ड apply 

 👉ई-पासपोर्ट क्या हैं 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here