Chat  GPT एक प्रकार  का चैट बोट है। इस का फुल फॉर्म जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफॉर्मर है।

Chat GPT पर किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछ सकते है। वह तुरंत आपको आंसर बता देगा।

Chat GPT को GOOGLE से तेज माना जा रहा है।

Chat GPT किसी भी प्रश्न का उत्तर सविस्तार रूप से देता हैं

Chat GPT के माध्यम से आप किसी  भी प्रकार  का निबंध या बायोग्राफी लिखकर तैयार कर सकते है।

चैट जीपीटी के माध्यम से वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखकर आप पैसे कमा सकते हैं।

चैट जीपीटी पर मिलने वाली सर्विस पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है। अर्थात यह सर्विस फ्री है।

Chat GPT को पिछले साल 30 नवंबर 2022 को लांच कर दिया गया |अभी भी यह रीसर्च पीरियड में चल रहा है।