WHAT IS X Y Z SECURITY CATEGORY |X Y Z और  जेड प्लस सुरक्षा कैटेगरी

0
WHAT IS X Y Z & Z PLUS SECURITY CATEGORY
WHAT IS X Y Z & Z PLUS SECURITY CATEGORY

साथियों इस लेख के माध्यम से आपको X Y Z और  जेड प्लस सुरक्षा कैटेगरी( WHAT IS X Y Z SECURITY CATEGORY)के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ |पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे साथ इस लेख मे अंत तक बने रहे |

प्रस्तावना (WHAT IS X Y Z SECURITY CATEGORY )

भारत में कुल 4 तरह की सुरक्षा कैटेगरी है जिसमें X , Y , Z और   जेड (जेड) प्लस सुरक्षा कैटेगरी होती है। जब खुफिया तंत्रों से यह पता चलता है कि देश के किसी वीआईपी या अन्य क्षेत्र के लोगों को किसी तरह का खतरा है तब यह सुरक्षा गृह मंत्रालय द्वारा मुहैया कराई जाती है। भारत का गृह मंत्रालय सुरक्षा देने के साथ-साथ सुरक्षा में कटौती भी कर सकता है।

भारत में वीवीआईपी (VVIP) वीआईपी (VIP)राजनेताओं ,हाई प्रोफाइल हस्तियों और दिग्गज खिलाड़ियों को यह सुरक्षा पुलिस और स्थानीय सरकार के अलावा नेशनल सिक्योरिटी गार्ड( एनएसजी )इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी )और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ )की ओर से दी जाती है । ज्यादातर एनएसजी का इस्तेमाल VVIP और VIP लोगों की सुरक्षा में किया जाता है।

जेड प्लस सुरक्षा

यह देश की सबसे बड़ी सुरक्षा मानी जाती है। इसमें कुल 36 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इसमें 10 एनएसजी और एसपीजी कमांडो होते हैं साथ ही साथ कुछ  पुलिस भी शामिल होते है। इसके अलावा जेड प्लस सुरक्षा में इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी तैनात होते हैं। जेड प्लस सुरक्षा में एस्कॉर्ट्स और पायलट वाहन भी दिए जाते हैं। इस सुरक्षा के दौरान पहले घेरे की जिम्मेदारी एनएसजी कमांडो को दी  जाती है और दूसरे परत की जिम्मेदारी एसपीजी कमांडो की होती है।

किसे  मिलती है जेड प्लस सुरक्षा

यह सुरक्षा देश के सभी लोगों के लिए लागू नहीं होती है। यह सुरक्षा देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज, राज्यपाल, महत्वपूर्ण केंद्रीय मंत्री, प्रमुख नेता, प्रसिद्ध कलाकार, तथा देश के किसी भी खिलाड़ी  या कोई प्रसिद्ध व्यक्ति या महत्वपूर्ण नागरिकों को प्रदान की जाती है।

जेड सुरक्षा किसे कहते हैं

इस सुरक्षा के अंतर्गत कुल 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इसमें पांच एनएसजी कमांडो हर समय मौजूद रहते हैं। साथ ही साथ इसमें आईटीबीपी और सीआरपीएफ के अधिकारी सुरक्षा में लगाया जाते हैं। इस सुरक्षा में भी स्कॉट्स और पायलट वाहन दिए जाते हैं।

Y श्रेणी की सुरक्षा किसे कहते हैं

यह सुरक्षा कम खतरे वाले लोगों को लिए मुहैया कराई जाती है। इसे सुरक्षा को तीसरा स्तर भी माना जाता है। इसमें Y  प्लस में कुल 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं। जिसमें 2 कमांडो तैनात होते हैं तथा शेष पुलिसकर्मी होते है जबकि वाई सुरक्षा कैटेगरी में 4 से 8 सुरक्षाकर्मी तथा 1 से 2 कमांडो मिलते हैं।

X श्रेणी सुरक्षा किसे कहते है

यह सुरक्षा कड़ी की सबसे निचले स्तर की सुरक्षा मानी  जाती है। इस श्रेणी में दो सुरक्षा गार्ड तैनात होते हैं। जिसमें एक (पीएसओ )व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी होता है। देश में काफी लोगों को X श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है इस सुरक्षा में कोई कमांडो शामिल नहीं होता।

कहां से चुने जाते हैं सुरक्षा कमांडो और जवान

एसपीजी(SPECIAL PROTECTION GROUP)

एनएसजी(NATIONAL SECURITY GAURD)

आइटीबीपी(INDO TIBETAN BORDER POLICE)

सीआरपीएफ(CENTRAL RESERVE POLICE FORCE)_

निष्कर्ष

तो साथियों इस प्रकार आज हमने X Y Z और  जेड प्लस सुरक्षा कैटेगरी के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली हैं|जानकारी मे बने रहने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

👉बजट 2022

👉PVC AADHAR CARD के लिए ऑनलाइन

👉HOW TO GET DUPLICATE DRIVING LICENSE

👉 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस निबंध 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here