WHATSAPP TRICK: यदि आप किसी का व्हाट्सएप स्टेटस या मेसेज देख लेते हैं तो सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा, जानिए पूरी ट्रिक यहां

0

WHATSAPP TRICK: यदि आप किसी का व्हाट्सएप स्टेटस या मेसेज देख लेते हैं तो सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा, जानिए पूरी ट्रिक यहां

आजकल तो हर एक के पास मोबाइल हो गया है। लोग मोबाइल में बहुत सारे एप्लीकेशन जैसे फेसबुक ,इंस्टाग्राम, यूट्यूब इत्यादि का उपयोग बड़ी तेजी से करते जा रहे हैं। व्हाट्सएप भी इन्हीं सभी एप्लीकेशन में से एक है जो प्रत्येक व्यक्ति के मोबाइल में डाउनलोडेड पाया जाता है। बच्चे हो या बड़े सभी लोग अपने मोबाइल में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप के द्वारा मैसेज भेजने के अलावा आप वीडियो कॉल और वॉइस कॉल भी कर सकते हैं। आजकल तो लोग व्हाट्सएप स्टेटस को बहुत ही लाइक कर रहे हैं क्योंकि व्हाट्सएप  स्टेटस पर  आप फोटो ,वीडियो और अपने विचार इत्यादि को शेयर कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर ऐसे कई सारे  फीचर्स है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत सारे काम आसानी से कर सकतें  है । आज मैं  एक ऐसे फीचर्स के बारे में बात करने वाला हूं जिसमें आप सामने वाले व्यक्ति का स्टेटस देखोगे तथा उसे पता भी नहीं चलेगा कि आपने उसके स्टेटस को देखा है या नहीं देखा है।

तो साथियों पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस लेख में अंत तक बनें रहे। जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिएगा।

जान लीजिए क्या है तरीका (WHATSAPP TRICK)

👉आजकल हर एक व्यक्ति अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाता है।  इस स्टेटस पर व्यक्ति अक्सर कोई वीडियो, फोटोस या मैसेज शेयर करता है। इसलिए ऐसे में यदि आप किसी का स्टेटस बिना उसे पता चले देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप ऐप को ओपन करना होगा।

👉व्हाट्सएप ऐप को ओपन करने के बाद आपको इस ऐप में ऊपर की तरफ   तीन बिंदु दिखाई देगे। इन तीन बिंदुओं को क्लिक करना है।

👉इसके बाद आपको सेटिंग(Setting ) वाले ऑप्शन का चुनाव करना है।

👉इसके बाद आगे बढ़ते हुए आपको प्राइवेसी(Privacy) वाले विकल्प का चुनाव करना है।

👉इसके बाद आपके स्क्रीन पर Read Receipt का ऑप्शन दिखाई देगा। यह वाला ऑप्शन पहले से इनेबल (Enable) होगा इसे आपको डिसएबल (Disable) करना होगा |

👉ऊपर की सेटिंग करने के तुरंत बाद आप जिस किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस देखेंगे उसे पता ही नहीं चलेगा कि आपने उसका व्हाट्सएप स्टेटस देखा है।

👉इसके अलावा किसी के आए हुए मैसेजेस को भी यदि आप पढ़ लेते हैं तो उस व्यक्ति को नहीं पता चलेगा कि आपने उसके मैसेज को पढ़ लिया है।

निष्कर्ष:

साथियों ऊपर दी गई जानकारी आपको कैसी लगी जरूर कमेंट बॉक्स में लिखें|जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न यदि आपके मन में है तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें|आपके प्रश्न का उत्तर देने का मै   शीघ्र से शीघ्र प्रयत्न करुगा।

👉आधार मे पत्नी का सरनेम और पता कैसे अपडेट करे

👉आधार अपडेट फॉर चिल्ड्रन कैसे करे

👉PAN कार्ड से AADHAR कैसे लिंक करे

👉आधार से रैशन कार्ड कैसे लिंक करे

👉 धूम्रपान से कैसे बचे??

👉आंवला एक गुणकारी औषधि

👉जानिए बासी मुंह पानी पीने के अनिगिनत फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here